Move to Jagran APP

आनलाइन ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिताओं की शुरुआत

जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 May 2021 04:15 PM (IST)Updated: Mon, 17 May 2021 04:15 PM (IST)
आनलाइन ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिताओं की शुरुआत
आनलाइन ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिताओं की शुरुआत

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। सोमवार को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष पारिशा शर्मा ने प्रतियोगिताओं का आनलाइन उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में बच्चों का घर पर शांत रहना मुश्किल होता है। ऐसे में उनमें छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए बाल कल्याण परिषद की ओर से आरंभ की गई आनलाइन प्रतियोगिताएं बेहतर मंच साबित हो सकते हैं। इससे उन्हें घर से बाहर निकलने की परेशानी भी नहीं होगी तथा सुरक्षित भी होंगे।

loksabha election banner

उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का निखार करने का आह्वान किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि स्कूलों की छुट्टियां होने के कारण इस समय बच्चे मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में घरों मे रह रहे इन बच्चों के लिए सात जून तक आनलाइन ग्रीष्म कालीन शिविर के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं में सीधे घर से ही सभी बच्चे भाग ले सकते हैं। इसमें तीन से पांच वर्ष तक, छह से नौ वर्ष, 10 से 14 वर्ष और 15 से 18 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। इसके अलावा छह माह से एक वर्ष तक के बच्चे, एक से दो वर्ष तक और दो से तीन वर्ष तक के बच्चे बेबी शो में भाग ले सकते हैं। इसके लिए बाल कल्याण परिषद की वेबसाइट (www.ष्द्धद्बद्यस्त्र2द्गद्यद्घड्डह्मद्गद्धड्डह्म4ड्डठ्ठड्ड.ष्श्रद्व) पर जाकर ह्यह्वद्वद्वद्गह्म1ड्डष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठष्ड्डद्वश्च.द्बठ्ठपर पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान 23 मई तक पेंटिग, स्केचिग, बेकार वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाना, गायत्री मंत्र गायन, एकल देश भक्ति गीत, एकल लोक गीत, एकल लोक नृत्य, निबंध लेखन, सूर्य नमस्कार और एच्छिक गतिविधियों में सितार, तबला वादन आदि प्रतियोगिताओं में बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन फोटो व वीडियो अपलोड कर सकेंगे। इसी प्रकार 24 से 30 मई तक पोस्टर मेकिग, नारा लेखन, कार्ड बनाओ, एकल प्रार्थना एवं भजन गायन, एकल फिल्मी गीत, एकल फिल्मी नृत्य, ब्लाग निबंध लेख, प्राणायाम, एच्छिक, हारमोनियम, कीबोर्ड, केशियो आदि की प्रस्तुति दे सकेंगे। इसी प्रकार 29 मई को बेबी शो तथा 31 मई से 6 जून तक पेपर क्राफ्ट, कैलीग्राफी, भाषण प्रतियोगिताएं, राष्ट्रीय गान, वंदे मातरम, शांति पाठ गायन, एकल कथक नृत्य, देशभक्ति गीत के साथ बेंजो, ढोलक आदि प्रस्तुति की अपनी फोटो, वीडियो भेज सकेंगे। प्रस्तुतियों में कोविड में साकारात्मक विचारों कि जागरूकता के लिए कोविड वैक्सीन लगवाने कि जागरूकता, कोरोना वारियर्स का सम्मान बढ़ाने से संबंधित विषयों पर केंद्रित हो सकते हैं। इस अवसर पर बाल कल्याण मंडल अधिकारी अमरनाथ ने शिरकत की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.