Train Cancel: रेवाड़ी-दिल्ली रेल मार्ग से यात्रा करने वाले ध्यान दें, अंडरपास कार्य के कारण ट्रेनें हुई रद्द
उत्तर रेलवे के दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी रेलखंड के मध्य स्थित जटौला जोड़ी सांपका-पटौदी रोड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक पर आरसीसी बाक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा है। ट्रैफिक ब्लाक के कारण आगामी 31 मार्च व एक अप्रैल को रेल यातायात प्रभावित रहेगा।