जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिला सचिवालय में आए सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी की कार का लाक तोड़ कर चोर दो लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। अधिकारी की कार जिला सचिवालय के सामने खड़ी हुई थी। वापस लौटने पर चोरी के बारे में पता लगा और पुलिस को सूचना दी गई। सेक्टर-तीन चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Gurugram Accident: गुरुग्राम में कंझावला जैसी घटना, कार के नीचे फंसी बाइक को 4 किलोमीटर तक घसीटता रहा चालक
जिला सचिवालय आए थे अधिकारी
पुलिस को दी शिकायत में जिला नूंह के गांव उजीना के रहने वाले दवेश साहू ने कहा है कि वह रेवाड़ी में सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी है। बृहस्पतिवार को वह अपनी कार लेकर जिला सचिवालय में आए थे। घर में आयोजित शादी के लिए उन्हें सामान लेने बाजार जाना था, जिसके लिए वह घर से दो लाख रुपये लेकर आए थे। उन्होंने नकदी कार की सीट में बने बैग में रखी हुई थी। वह जिला सचिवालय के सामने बने पुलिस बूथ के पास अपनी कार खड़ी कर अंदर चले गए।
पुलिस को नहीं लगी भनक
कुछ समय बाद वापस आए तो कार के दरवाजे का लाक टूटा हुआ था और अंदर रखी दो लाख रुपये की नकदी गायब थी। पुलिस बूथ के पास खड़ी अधिकारी की कार से नकदी चोरी की घटना की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। सेक्टर-तीन चौकी पुलिस भी ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें: Hisar: मार्केट कमेटी की दुकान के पीछे की दीवार तोड़ सामान चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने दर्ज की FIR
जिस जगह पर अधिकारी की कार खड़ी हुई थी, वहां पर पुलिस जवानों की भी तैनाती रहती है, लेकिन किसी के भी चोरी की भनक नहीं लग पाई। फिलहाल सेक्टर-तीन चौकी पुलिस ने दवेश साहू की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।