Move to Jagran APP

Rewari Factory Blast: झुलसे श्रमिकों में से चार और ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या 14 हुई

हरियाणा के रेवाड़ी में एक फैक्ट्री में हुए बॉयलर विस्फोट में घायल हुए चार श्रमिकों की मौत हो गई है जिससे इस घटना में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। धारूहेड़ा (रेवाड़ी) पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद ने कहा कि उनमें से तीन की शनिवार को पीजीआईएमएस रोहतक में मौत हो गई जबकि एक की रविवार को मौत हो गई।

By Satyendra Singh Edited By: Abhishek Tiwari Published: Sun, 24 Mar 2024 01:15 PM (IST)Updated: Sun, 24 Mar 2024 01:49 PM (IST)
Rewari Factory Blast: झुलसे श्रमिकों में से चार और ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या 14 हुई

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा (रेवाड़ी)। लाइफ लांग फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद लगी आग से झुलसे तीन और श्रमिकों ने शनिवार को दम तोड़ दिया। इसके बाद हादसे में मरने वाले श्रमिकों की संख्या 14 हो गई, जबकि एक की रविवार को मौत हो गई। तीन श्रमिक का इलाज रोहतक स्थिक पीजीआइ में चल रहा था।

loksabha election banner

चार अन्य श्रमिकों की हालत गंभीर बनी हुई जिसमें से चार दिल्ली के सफदरजंग और एक पीजीआइ रोहतक में भर्ती हैं। 16 मार्च की शाम हुए ब्लास्ट में करीब 39 श्रमिक झुलसे थे। जिनमें से अब तक 14 की मौत हो चुकी है। शुक्रवार देर रात बिहार के सारन जिला के गांच चैनपुर के रहने वाले सल्लू की मौत हो गई।

70 प्रतिशत से अधिक झुलस गए थे तीन श्रमिक

वहीं शनिवार की सुबह दिल्ली के मंडोली स्थित नंद नगरी के रहने वाले दयाशंकर तथा बिहार के मुजफ्फरनगर के गांव सोही जान धीमाना के रहने वाले सूरजमोहन की मौत हो गई। तीनों ही श्रमिक 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गए थे।

16 मार्च की रात हो हुआ था हादसा

बता दें कि हादसे के बाद 16 मार्च की रात को 23 श्रमिकों को पीजीआइ रोहतक रेफर किया गया था। बाद में चार मरीजों की ज्यादा हालत गंभीर होने पर रोहतक से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। सफदरजंग अस्पताल में दो तथा पीजीआइ में 11 श्रमिकों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में कितनी है।

पहले सामन्य हादसा दिखाया गया, लेकिन जब तीन श्रमिकों की मौत हुई तो गैर इरादन हत्या की धारा 304 (2) और 308 जोड़ दी गई। मामले की जांच कर रही एसआइटी के सदस्य और धारूहेड़ा थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने कहा मामले की जांच एसआइटी कर रही है। जो भी हादसे के लिए जिम्मेदार होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.