Move to Jagran APP

Rewari Crime News: फसल पर ओले गिरते देख किसान का हुआ हार्ट फेल, खेत में ही हुई मौत

खेतों में लहलहाती अपनी सरसों की फसल पर जब किसान ने ओले गिरते हुए देखे तो दिल का दौरा पड़ गया और खेत में ही उनकी मौत हो गई। मामला जिले के गांव धनोरा(चिल्हड़) का है। स्वजन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaSun, 19 Mar 2023 01:17 PM (IST)
Rewari Crime News: फसल पर ओले गिरते देख किसान का हुआ हार्ट फेल, खेत में ही हुई मौत
फसल पर ओले गिरते देख किसान का हुआ हार्ट फेल, खेत में ही हुई मौत

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: खेतों में लहलहाती अपनी सरसों की फसल पर जब किसान ने ओले गिरते हुए देखे तो दिल का दौरा पड़ गया और खेत में ही उनकी मौत हो गई। मामला जिले के गांव धनोरा(चिल्हड़) का है। स्वजन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद रोहडाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। यहां बता दें कि शनिवार को जिले में कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है जिसके कारण किसानों की फसल में नुकसान हुआ है।

कटाई कर रहे थे पवन कुमार

गांव धनोरा (चिल्हड़) के रहने वाले 48 वर्षीय किसान पवन कुमार ने चार एकड़ में सरसों की फसल उगाई हुई थी। इस बार श्रमिक न मिलने के कारण पवन अपने स्वजन के साथ मिल कर स्वयं ही सरसों की कटाई कर रहे थे। दो एकड़ में उन्होंने सरसों की फसल काट ली थी, जबकि दो एकड़ में सरसों की कटाई शेष बची हुई थी। शनिवार की शाम को वह खेत में सरसों की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान बारिश व ओलावृष्टि शुरू हो गई।

अचेत होकर गिरे किसान

स्वजन के अनुसार सरसों की पकी फसल पर बारिश व ओले गिरते देख कर पवन कुमार खेत में ही गिर गए और अचेत हो गए। स्वजन ने इसकी सूचना गांव में दी। सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पवन को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद रोहडाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्वजन के बयान दर्ज करने के बाद रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। स्वजन व ग्रामीणों का कहना है कि पकी फसल पर ओले व वर्षा होती देख कर पवन काे दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पाेस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।

थाना प्रभारी धर्मपाल का कहना है कि स्वजन ने बताया है कि खेत में फसल कटाई के दौरान ही किसान को सीने में दर्द हुआ और उनकी मृत्यु हो गई। सामान्य कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।