जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: नवंबर-2022 में लापता हुई आयुर्वेदिक मेडिकल आफिसर, उसके पति व एएनएम को पुलिस ने माउंट आबू से बरामद कर लिया है। एएनएम ने मेडिकल आफिसर के पति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस साजिश में मेडिकल आफिसर भी शामिल थी। पुलिस ने महिला मेडिकल आफिसर व उसके पति को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

नवंबर-2022 में हुए थे लापता

शहर के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनकी बेटी आयुर्वेदिक मेडिकल आफिसर है। मार्च-2022 से वह अपने पति के साथ बावल में रह रही थी।नौ नवंबर की सुबह उनकी बेटी अपने पति व अस्पताल की एक एएनएम के साथ सामान लेकर चली गई थी। तीनों के बारे में कोई सुराग नहीं लगने पर बावल थाना में लापता होने का मामला दर्ज कराया गया था। मेडिकल आफिसर व उसके पति के साथ लापता हुई एएनएम ने अपने पति के नाम एक पत्र भी छोड़ा था।

एएनएम ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

बावल थाना पुलिस ने जांच के बाद तीनों को माउंट आबू से बरामद कर लिया। बरामद करने के बाद एएनएम ने महिला मेडिकल आफिसर पर बहला-फुसला कर अपने साथ ले जाने और उसके पति द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने पीड़िता के अदालत में भी बयान दर्ज कराए है। बावल थाना पुलिस ने आयुर्वेदिक मेडिकल आफिसर व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पुलिस आज अदालत में पेश करेगी।

Edited By: Himani Sharma