Move to Jagran APP

Haryana Rain: मूसलाधार बारिश ने तपती गर्मी से दिलाई राहत, कई जगह हुआ जलभराव; तीन दिन में 25 मिमी बारिश

बारिश और आंधी के चलते सबसे अधिक नुकसान ग्रामीण इलाकों में हुआ है। करीब 200 से अधिक बिजली खंभे व 20 से अधिक ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं। जिसकी वजह से बिजली पूर्ति भी कई-कई घंटों तक प्रभावित हो रही है।

By Jagran NewsEdited By: Gurpreet CheemaSat, 27 May 2023 10:34 AM (IST)
Haryana Rain: मूसलाधार बारिश ने तपती गर्मी से दिलाई राहत, कई जगह हुआ जलभराव; तीन दिन में 25 मिमी बारिश
पिछले तीन दिनों के दौरान रेवाड़ी में करीब 25 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। तेज आंधी के बाद बारिश लगातार हो रही है। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होने से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सड़कों पर जलभराव के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। पिछले तीन दिनों के दौरान रेवाड़ी में करीब 25 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

बिजली के खंभों को हुआ नुकसान

बारिश और आंधी के चलते सबसे अधिक नुकसान ग्रामीण इलाकों में हुआ है। करीब 200 से अधिक बिजली खंभे व 20 से अधिक ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं। जिसकी वजह से बिजली पूर्ति भी कई-कई घंटों तक प्रभावित हो रही है।

हालांकि, निगम की तरफ से नए बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर को ठीक किया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूरे दिन बारिश होने का अनुमान है।

तो वहीं सिरसा में आए तूफान के कारण जगह-जगह बिजली के पोल और पेड़ टूट गए हैं। आधी रात से ही बिजली सप्लाई बंद हो गई। शहर कई जगह पेड़ भी टूटे हैं।

उधर, बहादुरगढ़ में आज सुबह आई तेज आंधी से कई जगह नुकसान हुआ, कई पेड़ टूट गए। वहीं कई जगह जलभराव की भी समस्या हुई।