Move to Jagran APP

Haryana News: तीन बार शादी कर युवकों को चूना लगाया, चौथी बार में लुटेरी दुल्हन का खुल गया राज

Haryana News अब तक तीन युवकों को अपने धोखे का शिकार बना चुकी लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। चौथे पति की सूझबूझ से ठगी करने वाली दुल्हन सलाखों के पीछे पहुंच गई। जांच में महिला का नाम और परिवार के सभी लोग फर्जी पाये गए हैं।

By Aditi ChoudharyEdited By: Published: Thu, 08 Sep 2022 08:25 AM (IST)Updated: Thu, 08 Sep 2022 08:25 AM (IST)
Haryana News: तीन बार शादी कर युवकों को चूना लगाया, चौथी बार में लुटेरी दुल्हन का खुल गया राज
Haryana News: तीन बार शादी कर युवकों को चूना लगाया, चौथी बार में लुटेरी दुल्हन का खुल गया राज

जागरण संवददाता, रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में एक लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश हुआ है। आरोपित दुल्हन अब तक चार बार शादी रचा चुकी है। तीन दुल्हों को महिला ने अब तक लाखों रुपये का चूना लगाया। मगर चौथी बार दुल्हे की सूझबूझ से आरोपित दुल्हन का गिरफ्तार किया गया है।

loksabha election banner

जानकारी के मुताबिक, शहर के एक मोहल्ला के रहने वाले युवक से शादी करने वाली दुल्हन ने अपने साथियों के साथ मिल कर करीब दस लाख रुपये ठग लिए। युवक की सूझबूझ से ठगी करने वाली दुल्हन सलाखों के पीछे पहुंच गई। शादी के समय बताया गया नाम और परिवार के लोग सभी फर्जी निकले। गिरफ्तार की गई महिला पंजाब के जिला लुधियाना के बस्ती जोधेवाला सुभाष नगर की रहने वाली एकता उर्फ हरप्रीत है। आरोपित महिला पहले भी तीन युवकों से शादी कर ठगी कर चुकी है और उसका एक बच्चा भी है।

अगस्त में हुई थी शादी

पुलिस के अनुसार शहर के मोहल्ला बंजारवाड़ा के रहने वाले शंकर मखीजा की शादी के लिए उनकी बहन ममता ने पानीपत की रहने वाली कांता से बात की थी। कांता ने उनकी मुलाकात पानीपत के रहने वाले अजय से कराई। अजय ने शंकर से रजिस्ट्रेशन फीस के 5100 रुपये लेने के बाद कई लड़कियों की फोटो व प्रोफाइल दिखाई। इसमें हरप्रीत नाम की एक लड़की शंकर को पसंद आगई। 

फिर अजय शर्मा और कांता उन्हें पंजाब के राजपुरा में ले गए, जहां उन्हें हरजिंदर कौर नाम की महिला मिली। वहीं एक गुरुद्वारा में हरप्रीत से शंकर और उनकी बहन ममता से मुलाकात कराई गई। हरप्रीत के साथ उसका भाई साहिल, भाभी सोनिया, एक महिला परमजीत और एक सरदार मनी सिंह भी थे।

रिश्ता तय होने पर अजय शर्मा व सरदार मनी सिंह ने उनसे एक लाख रुपये फीस की मांग की। इसके बाद वहीं गुरुद्वारा के सामने स्थित एक होटल में शंकर मखीजा व हरप्रीत की सगाई कर दी गई। होटल व सगाई का खर्च भी शंकर के स्वजन ने उठाया। यहीं पर नौ अगस्त को गोहाना में शादी की तारीख तय कर दी।

शादी में उठाया लाखों का खर्च

हरप्रीत व उसके स्वजन आठ अगस्त को गोहाना के एक होटल में पहुंच गए थे और नौ अगस्त को गुरुद्वारा में दोनों की शादी करा दी गई। होटल व शादी का खर्च शंकर के परिवार ने ही उठाया। परिवार ने हरप्रीत को चार लाख रुपये के गहने भी दिए। शादी के बाद दुल्हन को लेकर रेवाड़ी आ गए।

23 अगस्त को हरप्रीत अपनी मां के बीमार होने का हवाला देकर लुधियाना चली गई और शादी के सारे गहने व तीस हजार रुपये भी साथ ले गई। इसके बाद एक सितंबर को हरप्रीत वापस रेवाड़ी लौट आई।

दुल्हन व गहने निकले नकली

हरप्रीत के वापस लौटने पर शंकर को संदेह हो गया कि वह जो गहने लेकर लौटी है वह नकली है। तीन सितंबर को उन्होंने जांच कराई तो संदेह सही निकला। पता लगा कि सारे गहने नकली है। इसी बात को लेकर हरप्रीत के शंकर का झगड़ा हो गया। शंकर व उनके स्वजन ने पूछताछ की तो हरप्रीत ने बताया कि उसने सारे गहने बेच दिए। उन्होंने पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो दुल्हन ने झूठे केस में फंसवाने व जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी।

पूरा परिवार निकला फर्जी

मंगलवार को शंकर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पूछताछ में पता लगा कि हरप्रीत का असली नाम एकता है और वह पहले भी तीन युवकों से शादी कर ठगी कर चुकी है। शादी के समय मौजूद मां, भाई व भाभी सब नकली थे। महिला को एक चार साल का बेटा भी है। सभी गिरोह बना कर लोगों को ठगते है। गिरोह पर शंकर व उनके स्वजन से करीब दस लाख रुपये ठगने का आरोप है। शहर थाना पुलिस ने सभी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.