जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहर में झपटमार एक बार फिर सक्रिय हो रहे है। शहर के मोहल्ला कृष्णा नगर में घर के बाहर झाड़ू लगा रही एक महिला से मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। महिला ने पुलिस को शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। माडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
झाड़ू लगा रही थी महिला
पुलिस को दी शिकायत में शहर के मोहल्ला कृष्णा नगर की रहने वाली शरबती देवी ने कहा है कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक उनके पास पहुंचे। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए।
चेन छीनने के बाद शरबती ने शोर मचाया तो स्वजन मौके पर पहुंचे और दोनों बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शरबती देवी की शिकायत पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध झपटमारी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
कुछ दिन पहले भी हुई थी वारदात
शहर के सेक्टर-चार में कुछ दिन पहले भी अपने घर के बाहर काम कर रही महिला से मंगलसूत्र छीनने की वारदात हुई थी। मोटरसाइकिल पर आए एक युवक व एक महिला ने मंगलसूत्र छीनने की वारदात की थी और फरार हो गए थे। दोनों आरोपित सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन अभी तक झपटमारों का सुराग नहीं लगा पाई है।
राहगीर से छीना मोबाइल
महम में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक राहगीर से मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वार्ड नंबर-छह निवासी जैकी ने पुलिस को बताया कि वह वाल्मीकि चौक से फरमाना चुंगी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल को झपट लिया। उसने शोर मचाया, लेकिन आरोपित वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से मोटरसाइकिल का नंबर भी नहीं पहचान पाया।