रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। शहर के एक मोहल्ला से नई नवेली दुल्हन लापता हो गई। सोमवार को नई दुल्हन परीक्षा देने के लिए कॉलेज में गई थी। घर में रखे लाखों रुपये के गहने भी गायब मिले है। स्वजन ने दुल्हन पर गहने ले जाने का संदेह जताया है। माडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

26 जनवरी को हुई थी शादी

शहर के एक मोहल्ला के रहने वाले युवक ने अपनी शिकायत में कहा है कि 26 जनवरी को उसकी शादी धारूहेड़ा के एक मोहल्ला की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल में ही रह रही थी। 30 जनवरी को नवनवेली दुल्हन परीक्षा देने के लिए शहर के एक कॉलेज में गई थी। युवक उसे परीक्षा देने के लिए दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कॉलेज के गेट तक छोड़ कर आया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉलेज लेने के गया, लेकिन वह बाहर नही आई। युवक ने मोबाइल पर संपर्क किया तो स्विच आफ था।

घर से गायब मिले गहने

परीक्षा के बाद नई नवेली दुल्हन नहीं मिली तो स्वजन ने उसकी तलाश की। मायका पक्ष से भी संपर्क कर जानकारी ली गई, लेकिन सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया। स्वजन के अनुसार घर के अंदर रखे शादी के करीब 17 तोला सोने के गहने व एक हीरे का सेट भी गायब है।

उन्होंने दुल्हन पर ही गहने अपने साथ ले जाने का संदेह जताया है। गहनो की कीमत करीब दस लाख रुपये है। स्वजन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने युवक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू की है।

Edited By: Abhishek Tiwari