Move to Jagran APP

डीजल की खपत घटी, पेट्रोल की बढ़ी

यहां के करनावास टर्मिनल डिपो से जुड़े दक्षिण हरियाणा के सात जिलों में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष डीजल की खपत में काफी कमी आई है। सार्वजनिक क्षेत्र की यहां स्थित तीन आयल कंपनियों के अप्रैल से जुलाई माह तक के पिछले वर्ष व इस वर्ष के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष चार माह में 3 करोड़ 4

By JagranEdited By: Published: Sun, 07 Oct 2018 07:00 PM (IST)Updated: Sun, 07 Oct 2018 07:00 PM (IST)
डीजल की खपत घटी, पेट्रोल की बढ़ी
डीजल की खपत घटी, पेट्रोल की बढ़ी

महेश कुमार वैद्य, रेवाड़ी

loksabha election banner

यहां के करनावास टर्मिनल डिपो से जुड़े दक्षिण हरियाणा के सात जिलों में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष डीजल की खपत में काफी कमी आई है। सार्वजनिक क्षेत्र की यहां स्थित तीन आयल कंपनियों के अप्रैल से जुलाई माह तक के पिछले वर्ष व इस वर्ष के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष चार माह में 3 करोड़ 48 लाख 5 हजार लीटर (34805 किलो लीटर) डीजल की बिक्री कम हुई है। यह गत वर्ष की तुलना में 3.7 प्रतिशत कम है।

इसी अवधि के दौरान पेट्रोल की खपत में बढ़ोतरी हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उपरोक्त चार माह की अवधि के दौरान पेट्रोल की खपत में 1 करोड़ 80 लाख 7 हजार (10807 किलो लीटर) की बढ़ोतरी हुई है। यह गत वर्ष की तुलना में 6.7 प्रतिशत अधिक है। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान अनिल यादव इसका कारण डीजल व पेट्रोल

के रेटों में अंतर को मानते हैं, लेकिन आइओसी कंपनी से जुड़े महेश कुमार व अन्य विशेषज्ञों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां अब खुद पीएनजी व सीएनजी को बढ़ावा दे रही है। डीजल की कारों को सरकारों के स्तर पर हतोत्साहित किया गया है। पर्यावरण की रक्षा के लिए ऐसे प्रयास जरूरी है। चार माह में तीन करोड़ लीटर से अधिक डीजल की खपत कम होना शुभ संकेत है। आने वाले दिनों में यह रिपोर्ट और उम्मीद जगाने वाली होगी।

--------

यह है तेल कंपनियों का नेटवर्क

रेवाड़ी के करनावास स्थित टर्मिनल डिपो से रेवाड़ी के अलावा महेंद्रगढ़, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल व फरीदाबाद जिलों के पेट्रोल पंपों तक पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति की जाती है। यहां पर सार्वजनिक क्षेत्र की तीन प्रमुख कंपनियां हैं, जिनमें आइओसी (इंडियन आयल कार्पोरेशन), बीपीसी (भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन) व एचपीसी (¨हदुस्तान पेट्रोलियम कार्पाेरेशन)है।

------

इनसेट नंबर- 1

अप्रैल से जुलाई 2018: पेट्रोल

(मात्रा किलोलीटर में) ------------

नाम कंपनी इस वर्ष पिछले वर्ष अंतर ग्रोथ आइओसी 91528 83887 7642 9.1 प्रतिशत

बीपीसी 38329 37239 1090 2.9 प्रतिशत

एचपीसी 42178 40103 2075 5.2 प्रतिशत

कुल 172036 161229 10807 6.7 प्रतिशत

------------------

अप्रैल से जुलाई 2018: डीजल

-------------------

आइओसी 457196 474907 17710 -3.7 प्रतिशत

बीपीसी 236384 250370 13986 -5.6 प्रतिशत

एचपीसी 204257 207366 3109 -1.5 प्रतिशत

कुल 897838 932643 34805 -3.7 प्रतिशत

-----------

(एक किलोलीटर=1000 लीटर)

----------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.