Move to Jagran APP

गीत संगीत की शाम में हर कोई सराबोर

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: विश्व संगीत दिवस पर हरियाणा कला परिषद और सांस्कृतिक संस्था मित्रम की ओर से

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Jun 2017 05:31 PM (IST)Updated: Fri, 23 Jun 2017 05:31 PM (IST)
गीत संगीत की शाम में हर कोई सराबोर
गीत संगीत की शाम में हर कोई सराबोर

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: विश्व संगीत दिवस पर हरियाणा कला परिषद और सांस्कृतिक संस्था मित्रम की ओर से मॉडल टाउन स्थित लायंस भवन में देर शाम तक संगीत की लहरियों ने हर किसी को सराबोर किया। शास्त्रीय संगीत से भरपूर गा मेरे मन गा के शास्त्रीय-संगीत में करीब दो घंटे तक श्रोताओं को बांधे रखा। हरियाणा कला परिषद के निदेशक अजय ¨सहल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध सितारवादक विजेन्द्र यादव ने सम्मानित अतिथि के तौर पर न केवल शिरकत की बल्कि सितार बजाकर समां बांध दिया। कार्यक्रम में उद्योगपति अशोक सोमाणी तथा पीएन भार्गव ने लायन्स भवन के विशेष आमंत्रित प्रतिनिधि के रूप में शिरकत की। रेवाड़ी के संगीत के क्षेत्र में पितामह के रूप में प्रसिद्ध स्व. मास्टर श्रीराम सैनी को समर्पित कार्यक्रम में मित्रम के 25 कलाकारों ने शास्त्रीय-संगीत पर आधारित 19 गीतों की मनोहारी प्रस्तुतियों से भावविभोर कर दिया।

loksabha election banner

अध्यक्षीय संबोधन में परिषद के निदेशक अजय ¨सहल ने भारतीय संगीत एवं लोककलाओं के समृद्ध इतिहास को समूचे विश्व के लिए प्रेरक बताया। उन्होंने परिषद की लोक कलाओं को समर्पित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं की जानकारी देते हुए परिषद की गतिविधियों को गांव-गांव ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई। साहित्यकार सत्यवीर नाहड़ियों ने स्व. श्रीराम सैनी के बहुआयामी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। मित्रम के निदेशक एवं प्रसिद्ध संगीतज्ञ विपिन सुनेजा के संचालन एवं निर्देशन में संस्था के 25 कलाकारों ने विभिन्न रागों पर आधारित भारतीय संगीत की प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। ¨हदुस्तानी और कर्नाटक संगीत में सरगम की बारीकियां और हमारी संस्कृति के साथ संबंध को उदाहरण सहित प्रस्तुति दी गई। मनभावन संगीत सुहावन गीत से आरंभ हुए कार्यक्रम में विपिन सुनेजा, रोहित चतुर्वेदी, श्रीपति शेखावत, राघवानंद, नितिन शर्मा, प्रवीण आनंद, विपिन टांक, राजेन्द्र ¨सह, नीरज बजाज, प्रतीक कुमार, पंकज परूथी, डॉ. घनश्याम मित्तल, बीडी यादव, संजीता यादव, गीतादेवी गीताजंलि, सविता मदान, डॉ. शुचि गुप्ता, पूनम शर्मा, चन्द्रकांता, दीप्ति वशिष्ठ, रजनी शर्मा, सुषमा अग्रवाल, रूही, रंजना गुलाटी, वाणी शेखावत, निशा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। आयोजन समिति की ओर से संगीतकार श्रीपति शेखावत ने जहां अतिथियों का अभिनंदन किया, वहीं वरिष्ठ रंगकर्मी ऋषि ¨सहल ने आभार प्रकट किया। मित्रम की ओर से खूबराम सैनी, हेमंत ¨सहल, सत्यप्रकाश सैनी, संदीप गोयल, मोनिका तथा ममता रानी एडवोकेट आदि ने विभिन्न प्रभार संभाले। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. रमेशचन्द्र शर्मा, प्रो. रमेश सिद्धार्थ, डॉ. उमाशंकर यादव, आचार्य श्रीनिवास शास्त्री, डॉ. इंदूराव, नरेश चौहान, ममता यादव, डॉ. आरएस यादव, डॉ. पवन गोयल, अनिल यादव, रमेश कौशिक अनजान, राधेश्याम गुप्ता, जगमोहन गुप्ता, रिपूदमन गुप्ता, रत्नेश बंसल, विनयशील, आनन्दस्वरूप डाटा, पूर्णचन्द्र भट्ठेवाला, आलोक ¨सहल, राजेन्द्र निगम, मोनिका सोनी, ओमशंकर, रामौतार गौतम, बनवारी अग्रवाल, अनिल भार्गव, ओमप्रकाश गुप्ता, श्याम गोयल, अनिल, कुणाल शर्मा, राहुल बाऊंट्रा, राजेन्द्र ¨सहल उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.