Move to Jagran APP

हरियााणा में युवाओं को कोरोना ने सबसे ज्‍यादा चपेट में लिया, बुजुर्गों के लिए बना काल

जींद में कोरोना की चपेट में ज्यादा आए 25 से 34 की उम्र के लोग। मौतें ज्यादा 65 से 74 आयु वर्ग की। हरियाणा भर में पांच साल तक की उम्र के 7145 बच्चे भी नहीं बच पाए संक्रमण से 16 की हुई मौत।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 10 Jul 2021 02:16 PM (IST)Updated: Sat, 10 Jul 2021 02:16 PM (IST)
हरियााणा में युवाओं को कोरोना ने सबसे ज्‍यादा चपेट में लिया, बुजुर्गों के लिए बना काल
कोरोना संक्रमण की वजह से सबसे ज्‍यादा बुजुर्गों की मौत हुई।

जींद, जागरण संवाददाता। हरियाणा प्रदेश में यूं तो हर आयु वर्ग कोरोना संक्रमण की चपेट में आया है लेकिन 25 से 34 वर्ष आयु वर्ग के ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए। कोरोना संक्रमण से मौतों की बात करें तो 65 से 75 वर्ष आयु वर्ग इससे ज्यादा प्रभावित हुआ है। प्रदेश भर में 15 से 34 वर्ष तक के 199674 लोग कोरोना की चपेट में आए, जिनमें 441 लोगों की मौत हो गई। 65 से 74 आयु वर्ग के 49240 लोग कोरोना की चपेट में आए, जिनमें से 2442 लोग कोरोना से जंग हार गए।

loksabha election banner

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जून महीने के अंत में आकर थमा है। अप्रैल और मई महीने में कोरोना ने प्रदेश भर में जमकर तबाही मचाई। मार्च 2020 से लेकर चार जुलाई 2021 तक प्रदेश भर में कोरोना से सात लाख 68 हजार 903 लोग कोरोना की चपेट में आए, जिनमें से 9486 लोगों की मौत हो गई। पांच साल से कम उम्र के भी 7145 बच्चे कोरोना की चपेट में आने से नहीं बच पाए। इनमें 7129 बच्चे तो कोरोना को मात देने में कामयाब हो गए लेकिन 16 बच्चों की कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई। कोरोना से मरने वाले 9486 लोगों में 5922 पुरुष और 3563 महिलाएं शामिल हैं। संक्रमण की चपेट में 39 फीसद महिलाएं और 61 फीसद पुरुष आए हैं। सबसे ज्यादा 1016 मौतें हिसार जिले में हुई है, तो सबसे कम 116 मौतें नूंह में हुई हैं। जींद के डिप्टी सिविल सर्जन और कोरोना को लेकर नियुक्त नोडल इंचार्ज डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर सप्ताह बुलेटिन जारी किया जाता है।

इस आयु वर्ग के इतने लोग आए चपेट में और इतनों की हुई मौत

आयु वर्ग -कोरोना केस -मौत

0 से पांच साल -7145 -16

पांच से 14 साल -34375 -10

15 से 24 साल -101751 -109

25 से 34 साल -199674 -441

35 से 44 साल -159966 -949

45 से 54 साल -111799 -1559

55 से 64 साल -84561 -2312

65 से 74 साल -49240 -2442

75 से 84 साल -166337 -1283

85 से 94 साल -3524 -344

95 से ऊपर -231 -21

नोट :- यह आंकड़ा चार जुलाई, 2021 तक का है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.