Move to Jagran APP

12 Feb- जागरण ज्ञान गंगा और दो घूंट अंग्रेजी के- पांच मिनट का नॉलेज कॉलम

पढि़ए देश और दुनिया से जुड़े सवाल और इनके क्‍या हैं जवाब। खास word क्‍या होते हैं, इसका भी सही-सही जवाब जान लें। ताकि आप भी कह सकें कि यह हमें पता है।

By Ravi DhawanEdited By: Published: Tue, 12 Feb 2019 08:03 PM (IST)Updated: Tue, 12 Feb 2019 08:03 PM (IST)
12 Feb-  जागरण ज्ञान गंगा और दो घूंट अंग्रेजी के- पांच मिनट का नॉलेज कॉलम
12 Feb- जागरण ज्ञान गंगा और दो घूंट अंग्रेजी के- पांच मिनट का नॉलेज कॉलम

1. ऐंग्स्ट्रम किसकी इकाई है?
तरंगदैर्घ्‍य

loksabha election banner

2. डीएनए की खोज किसने की थी?
जेम्स वॉटसन एवं फ्रांसिस क्रिक

3. इलेक्ट्रोएन्सेफैलोग्राम (ईईजी) किस अंग की निगरानी के लिए उपयोग होता है?
मस्तिष्क

4. विद्युत धारा किस उपकरण से नापी जाती है?
अमीटर

5. आइंस्टीन को नोबेल प्राइज किस कार्य के लिए मिला?
प्रकाश विद्युत प्रभाव

6. किस भारतीय ने पहली बार यह व्याख्या की थी कि पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने के कारण प्रतिदिन सूर्योदय एवं सूर्यास्त होता है?
आर्यभट्ट

7. बिहार पर बख्तियार खिलजी के हमले का पहला विवरण किस पुस्तक में मिलता है?
तबकात-इ-नासिरी से

8. पुस्तक पॉवर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया किसने लिखी थी?
दादाभाई नौरोजी

9. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपने पद से त्यागपत्र किसको लिखकर दे सकता है?
राष्ट्रपति

10. पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम सभापति कौन थे?
काका साहेब कालेलकर

आज अंग्रेजी में ये खास
In black & white :-  लिखित रूप से, In written form.
आपने देखा होगा, पेज सफेद रंग का और छपाई होती है काले रंग में। बस इसी को कहते हैं black and white form. मतलब written form.

एक समय था, जब लोग आस और विश्वास को सब कुछ मानते थे। एक बार किसी ने कोई promise कर दिया तो वो final  समझा जाता था परंतु आजकल सब black and white form में होता है, क्योंकि डर ये होता है कि कुछ लोग, जो अंदर से black  होते हैं, वो white lie बोल देते हैं। इस black and white से बचने के लिए उसे black and white form  में लेना जरूरी हो जाता है, क्योंकि लिखना is better than बकना और झखना।

A rough diamond
वो आदमी या चीज, जो अंदर से तो बहुत अच्छी हो, परंतु उसको तराशे न जाने की वजह से लोगों को उसकी असली quality  का पता नहीं चल पाया हो। Hidden or unexposed talent. हीरा (diamond) आपको पता है कि बहुत कीमती होता है परंतु इसकी सही कीमत तभी लगती है, जब इसको अच्छी तरह से तराशा गया हो। उदाहरण के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से पहले उत्तर भारत में अन्ना हजारे भी एक  rough diamond ही थे।

आज का पहाड़ा

  • 1. Interior- अंदर का
  • Exterior- बाहर का

2. Implicit- छिपा हुआ
Explicit- साफ-साफ, स्पष्ट

  • 3. Intrinsic- आंतरिक
  • Extrinsic- बाहरी

4. Infuse-भरना
Defuse- खाली करना

  • 5. Silence- शांति
  • Turbulence- उथल-पुथल, अशांति

Ajit Nagal, English Author


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.