नशे की लत पूरी करने के लिए चुराने लगे बाइक, सरगना सहित दो चोरों से 13 बाइक बरामद
क्राइम इनवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-वन) ने बाइक चोर गिरोह के सरगना जोशी गांव के गुरनाम और अहमदपुर माजरा के साहिल को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों को नशे की लत है। लत पूरी करने के लिए रुपये नहीं थे तो दोनों ने बाइकें चोरी कर ली।