Move to Jagran APP

मशीनों की दुनिया, मिनटों में तैयार हो जाते हैं कपड़े

होमटैक्स टेक एक्सपो में जापान चीन ताइवान से लेकर स्वदेशी टेक्सटाइल मशीनों का जलवा देखने को मिल रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 15 Mar 2020 09:05 AM (IST)Updated: Sun, 15 Mar 2020 09:05 AM (IST)
मशीनों की दुनिया, मिनटों में तैयार हो जाते हैं कपड़े

मशीनों की दुनिया, मिनटों में तैयार हो जाते हैं कपड़े

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, पानीपत :

नई अनाज मंडी में होमटेक्स टेक एक्सपो में जापान, चीन, ताइवान से लेकर स्वदेशी टेक्सटाइल मशीनों का जलवा देखने को मिल रहा है। आधुनिक तकनीकी की मशीनों पर कुछ ही मिनटों में कपड़ा तैयार हो जाता है। एक ही मशीन पर शू अपर, कार्डिगन, थ्रो कपड़ा बना सकते हैं। वाटर जैट से लेकर इंबोसिग, बाथ मैट, डोर मैट, हीट ट्रांसफर, बॉयलर, निटिग मशीनों से लेकर मास्क बनाने वाले मशीनों को जानकारी एक्सपो देखने पहुंच रहे उद्यमी ले रहे हैं। आयोजक राजेश सिन्हा ने बताया कि वह नौ वर्षों से पानीपत में टेक्सटाइल मशीनरी एक्सपो लगा रहे हैं। यहां का होम फर्निसिग उद्योग लगातार बढ़ रहा है। उद्यमियों को उनके शहर में ही आधुनिक मशीनों से रूबरू करवाया जा रहा है। 26

टफटिग मशीन का जलवा

शुरुटेक्स के स्टाल पर चीन की बनी कारपेट टफटिग की मशीनें दिखाई गई हैं। हाथों के स्थान पर इन मशीनों से टफटिग का काम होता है। इससे प्रॉडक्शन अधिक आती है। कारपेट की मैन्युफैक्चरिग कॉस्ट कम पड़ती है। कंपनी के प्रबंधक अनिल वैश्य ने बताया 80 मशीनों के आर्डर उनके पास हैं। 75 मशीनें पानीपत में लगी हुई हैं। कंपनी मिक कंबल का प्लांट भी उपलब्ध करवा रही है। पूरा काम कंप्यूटाइज होता है। एक टन से 20 टन तक के बॉयलर

सांपला की कंपनी स्टार बॉयलर प्राइवेट लिमिटेड ने एक्सपो में एक टन से 20 टन तक बॉयलर की तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाई है। कंपनी डाइंग से लेकर मिक कंबल तक के लिए बॉयलर बना रही है। पानीपत में 50 बॉयलर उनकी कंपनी के लगे हुए हैं। एक्सपो में अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। कंपनी के निदेशक मोहन वीर सिंह ने बताया कि यहां आने पर उन्हें कस्टमर की जरूरतों का पता चलता है। 26ई

सर्कुलर निटिग मशीनें में रुचि ले रहे उद्यमी

लुधियाना की नरेंद्र इंटरनेशनल ने मिक, फ्लेनो, 3 डी चादर बनाने के लिए सर्कुलर निटिग मशीनें उपलब्ध करवाई है। इनमें उद्यमी अच्छी रूची ले रहे हैं। मशीनों का डेमो स्टॉल पर उपलब्ध करवाया गया है। 26डी

फ्लैट मशीन पर शू अपर, कार्डिगन, थ्रो बना सकते हैं

लुधियाना की रमना मशीन ने फ्लैट निटिग, सर्कुलर निटिग मशीनें प्रदर्शित की हैं। कंपनी के सेल्स प्रतिनिधि वरेंद्र कुमार ने बताया कि इन मशीनों पर शू अपर, कार्डिगन और थ्रो बनाया जा सकता है। पानीपत में थ्रो का काफी निर्यात होता है। निर्यातक इसमें रुचि ले रहे हैं। 26सी

डिजिटल टेक्सटाइल प्रिटिग

जापानी कंपनी डीसीसी ने डिजिटल टेक्सटाइल प्रिटिग मशीन प्रदर्शित की है। आने वाला समय डिजिटल प्रिटिग का है। होम फर्निशिग का काम पानीपत में अधिक होता है। इस मशीन पर कॉटन, विस्कोस, सिल्क पर प्रिटिग होती है। 15 से 20 रुपये प्रति मीटर का खर्च आता है। शार्प फाइन क्वालिटी इस मशीन पर बनाई जा सकती है। सेल्स मैनेजर अवधेश जायसवाल ने बताया कि 10 से 15 मशीने हर महीने लग रही है। पानीपत से उन्हें अच्छा रेस्पांस मिला है। कॉटन, कुशन कवर, बेडशीट पर प्रिटिग का काम इस मशीन से होता है। 26ए, 26बी

मास्क की मशीन बनी आर्कषण

एक्सपो में जैक फैंग फेबलूक इंटरनेशनल ने मास्क बनाने की मशीन प्रदर्शित की है। इस मशीन पर प्रतिदिन 15 हजार मास्क बनते हैं। कोरोना वायरस के कारण मॉस्क की बढ़ती मांग को देखते हुए चीन की बनी इस मशीन में उद्यमी रुचि ले रहे हैं। नॉन वूवन से मास्क बनता है। थ्री लेयर, फोर लेयर मास्क इस मशीन पर बनता है। कंपनी के मोहित सेठी ने बताया मशीन की अच्छी मांग चल रही है। मांग अधिक होने के कारण कच्चा माल महंगा हो गया है। इस समय दो रुपये में मास्क तैयार हो जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.