Move to Jagran APP

बांझ बता ताने मारे, शादी के पांच साल बाद किया जलाकर मारने का प्रयास

जागरण संवाददाता पानीपत शादी के पांच साल बीतने पर भी बच्चा नहीं हुआ तो उग्राखेड़ी गांव में

By JagranEdited By: Published: Wed, 07 Oct 2020 07:29 AM (IST)Updated: Wed, 07 Oct 2020 07:29 AM (IST)
बांझ बता ताने मारे, शादी के पांच साल बाद किया जलाकर मारने का प्रयास
बांझ बता ताने मारे, शादी के पांच साल बाद किया जलाकर मारने का प्रयास

जागरण संवाददाता, पानीपत : शादी के पांच साल बीतने पर भी बच्चा नहीं हुआ तो उग्राखेड़ी गांव में हीना को ससुराल पक्ष के लोगों ने ताने मारने शुरू कर दिए। रविवार को हीना के साथ मारपीट कर उसे जबरन घर से निकालने की कोशिश की। हीना ने उनका विरोध किया। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके सूट में आग लगा दी। उसे मरने के लिए घर पर ही छोड़ दिया। लगभग एक घंटे बाद पीड़िता को होश आया तो उसने स्वजनों और पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस ने पति समेत लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

loksabha election banner

बवाना, दिल्ली की हीना ने बताया कि जून 2015 में उसकी शादी बिटू निवासी उग्राखेड़ी के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे दहेज प्रताड़ना देनी शुरू कर दी। कोई संतान नहीं हुई तो उसे और भी ज्यादा प्रताड़ना देने लगे। लगभग डेढ़ साल पहले आरोपितों ने मिलकर उसे अधमरा कर दिया, जिस बारे एक मामला थाना चांदनी बाग में भी दर्ज है। पंचायती समझौता होने पर मामला दब गया था। सोमवार शाम 7 बजे पति बिटू, जेठ रिकू, जेठानी शबनम, सास कपूरी और ससुर ओमा ने घर से नहीं निकलने पर उसके सूट में आग लगा दी थी।

आंगन में छटपटाती रही, नहीं की मदद

आरोप है कि सूट में आग लगने के बाद घर के आंगन में गिरी हीना जलन से छटपटाती रही, लेकिन किसी ने आग बुझाने की कोशिश तक नहीं की। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। सूट पर लगी आग से हाथ, टांग, छाती और पेट बुरी तरह जल गए।

100 और 1091 पर किए कई फोन

होश में आने पर 100 और 1091 नंबर पर लगभग 20 कॉल की। कॉल रिसीव होने के बाद पुलिसकर्मियों को आपबीति बताई। रात लगभग 11 बजे एसआई सत्यनारायण बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के मौके पर पहुंचे। उससे किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराकर अस्पताल ले जाने की बजाए वापस लौट गए।

स्वजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती

पीड़िता ने रात आठ बजे मायके पक्ष के लोगों को भी सूचित किया तो वे पानीपत के लिए निकल पड़े। रात लगभग 11 बजे हीना के पास पहुंचे तो वह कराहती मिली। आरोप है कि पति बिटू का किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित पति बिटू, जेठ रिकू, जेठानी शबनम, सास कपूरी, ससुर ओमा, ननद रीना और नीलम के खिलाफ आइपीसी की धारा 307/34/498-ए के तहत केस दर्ज किया है।थाना चांदनी बाग के प्रभारी इंस्पेक्टर हरविद्र ने बताया कि दोनों पक्षों को डीएसपी सतीश कुमार वत्स के कार्यालय में बुलाया है। दोनों पक्षों की सुनवाई और जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.