Move to Jagran APP

रस्साकशी में आरती जीती

फोटो- 71 - वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बस चालक, परिचालक और अध्यापिकाओं ने भी लिया

By Edited By: Published: Fri, 09 Dec 2016 03:05 AM (IST)Updated: Fri, 09 Dec 2016 03:05 AM (IST)

जागरण संवाददाता, पानीपत

loksabha election banner

सेक्टर 13-17 स्थित दयाल सिंह पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को वार्षिक खेलकूद उत्सव मनाया गया। स्कूल के चैयरमैन वाइस एडमिरल (रिटायर्ड ) सतीश सोनी और सचिव डीके रैना ने मेडल जीतने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

मुख्य अतिथि सतीश सोनी और धनंजय कुमार रैना ने विद्यालय के प्रागण में दयाल सिंह मजीठिया की मूर्ति के अनावरण के बाद ध्वजारोहण किया। हेड ब्वॉय जतिन मलिक और हैड गर्ल सोनिया लाबा की अगुवाई में मार्च पास्ट की गई। स्पो‌र्ट्स गर्ल सृष्टि गर्ग ने शपथ दिलवाई।

अरावली सदन की ओर से कैप्टन अक्षिता कौशिक, हिमालय सदन की ओर से कैप्टन तनिश, नीलगिरि सदन से कैप्टन इशिता और शिवालिक सदन से कैप्टन शिवांशु ने अपनी-अपनी टुकड़ी के साथ मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

मंच का संचालन छात्रा श्रेया दुग्गल, काजल शर्मा, मानसी शर्मा, अंशुल शर्मा और सरिता लाबा ने किया।

ये रहे परिणाम:

कक्षा प्रथम -मेंढ़क दौड़ 50 मीटर लड़के:

प्रथम- अरनव, द्वितीय- लक्ष्य, तृतीय- अयान।

लड़कियां:

प्रथम- मान्या, द्वितीय- सानवी, तृतीय- अवनि।

कक्षा द्वितीय -फ्लावर रिले दौड़ 100 मीटर (लड़के):

प्रथम- सम्राट और अनमोल, द्वितीय- पार्थ और रोमिक, तृतीय- कुनाल और वासु।

लड़कियां:

प्रथम- साँची और साहिबप्रीत, द्वितीय- अमृता और चरनप्रीत, तृतीय- जैस्मिन और काश्वी।

कक्षा छठी-साइकिल रेस -200 मीटर लड़के:

प्रथम-विराट वर्मा, द्वितीय- कृश, तृतीय- राहुल।

कक्षा आठवीं-पिट्ठू रेस -100 मीटर लड़के:

प्रथम- सन्नी और दिलीप, द्वितीय- चितवन और अंषुल, तृतीया- विनय और आदर्श।

कक्षा आठवीं-पिट्ठू रेस -100 मीटर लड़कियां:

प्रथम- आकाक्षा, द्वितीय-काव्या, तृतीया- वंशिता और शिवागी।

कक्षा नौवीं- 200 मीटर रेस (लड़के):

प्रथम- हर्षदीप, द्वितीय-हर्श श्योराण,

तृतीया- अक्षय और उदित।

लड़कियां:

प्रथम- दीपिका, द्वितीय-रितुल, तृतीया- श्रुति।

कक्षा दसवीं-बाधा रेस -200 मीटर लड़के:

प्रथम- अजय सागवान, द्वितीय-हर्ष संधू, तृतीय- पारस।

कक्षा दसवीं-बाधा रेस -200 मीटर लड़कियां:

प्रथम- ईशा, द्वितीय- रितु, तृतीय- संध्या कादियान।

कक्षा ग्यारहवीं-रिले रेस - लड़के:

प्रथम- सौरभ, विकास, सौरभ कौशिक, पारस।

द्वितीय- जतिन, यश, लक्ष्य, हार्दिक।

तृतीय- मनदीप, अनुज, साहिल, अभय।

कक्षा ग्यारहवीं- थ्री लेग रेस -100 मीटर लड़कियां:

प्रथम- अंजू और मंजू, द्वितीय- परीक्षक और सृष्टि, तृतीय-गुंजन और तन्वी।

कक्षा बाहरवीं -दौड़ 400 मीटर लड़के:

प्रथम- रमन, द्वितीय-पुलकित, तृतीय- विशाल।

कक्षा बाहरवीं (कॉमर्स संकाय)-रस्साकशी लड़कियां:

प्रथम-आरती, सृष्टि, हीनू, महक, पूजा, उरवी, पलक, आस्था, निष्ठा

ड्राइवर, कंडक्टर रेस-100 मीटर :

प्रथम- राजेश, द्वितीय- राजिन्द्र, तृतीय- विकास।

अध्यापिका बुक बेलेंसिंग रेस- 100 मीटर: प्रथम- सन्नी पंवार, द्वितीय-नीलम वत्स, तृतीय- सांची।

ये रहे मौजूद:

वार्षिक खेल उत्सव में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के जनरल मैनेजर बीआर गुलाटी, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल करनाल की प्रधानाचार्या रमेश लाठर, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सैक्टर 7 करनाल की प्रधानाचार्या नीना राय, एसडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुपम अरोड़ा और प्रो. सरिता दलाल सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.