Move to Jagran APP

Citizenship Amendment Act के समर्थन में पदयात्रा, वंदे मातरम के जयघोष से गूंजा शहर Panipat News

पानीपत में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सामाजिक संगठनों ने पदयात्रा निकाली। सुबह संगठन के लोग संजय चौक पर एकजुट हुए।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Tue, 24 Dec 2019 11:51 AM (IST)Updated: Tue, 24 Dec 2019 11:51 AM (IST)
Citizenship Amendment Act के समर्थन में पदयात्रा, वंदे मातरम के जयघोष से गूंजा शहर Panipat News

पानीपत, जेएनएन। शहर के समाजिक संगठनों ने सोमवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में संजय चौक से लघु सचिवालय तक पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में तिरंगा लिये विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता वंदेमातरम..भारत माता की जय... के नारे लगा रहे थे। सर्द मौसम की परवाह न करते हुए सैकड़ों लोग सुबह 11 बजे संजय चौक पर इकजुट हुए। कार्यकर्ता अपने हाथों में हम सभी भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का समर्थन करते हैं, लिखे बैनर उठाए हुए थे। सामाजिक संगठनों के अतिरिक्त पार्षदों ने भी पदयात्रा में भाग लिया। 

loksabha election banner

भारत विकास परिषद, हरियाणा व्यापार मंडल, अग्रवाल संगठन, इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन, रेलवे रोड एसोसिएशन, आरडब्लूए सेक्टर 24, विराटनगर, शांतिनगर, सेक्टर 25, इंसार बाजार एसोसिएशन, सेवा भारती, आर्य समाज, सनातन धर्म, अधिवक्ता परिषद, हरियाणा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन, सर्व संगठन सेवा संस्थान, गोसेवा दल, स्वदेशी जागरण मंच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, विश्व ङ्क्षहदू परिषद, होटल एसोसिएशन व भारत माता एंक्लेव सहित मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। समर्थन पदयात्रा दोपहर 12:03 बजे लघु सचिवालय पहुंची। सभा में बदल गई।

नागरिकता देने के लिए है सीएए : गोयल  

मुख्या वक्ता राजेश गोयल ने कहा कि इस मुद्दे पर देश की जनता सरकार के साथ खड़ी है। पानीपत की जनता ने यह करके दिखा दिया है। भले ही राजनीतिक दलों के नेता इस सभा में न आए हों उनके कार्यकर्ता, प्रतिनिधि आए हुए हैं। वे वोट के लिए नहीं, देश के लिए आए हैं। सीएए नागरिकता देने के लिए बना है न कि नागरिकता लेने के लिए। नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में अनूप कुमार, महेंद्र कंसल व संजीव ठाकुर ने डीसी सुमेधा कटारिया को ज्ञापन सौंपा। मेयर अवनीत कौर, भाजपा शहरी विधायक प्रमोद विज व पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी सीएए के समर्थन में पहुंचे। 

एक्ट के समर्थन में नेताओं ने क्या कहा 

'नागरिकता कानून किसी के विरोध में नहीं है। जो भाई कईं वर्षों से प्रताडऩा सहन कर रहे हैं। वे अच्छी जिंदगी जी सके उनके लिए यह कानून है। लोगों को इससे जोडऩा होगा।'

-हरिओम तायल

'नागरिकता संशोधन अधिनियम से किसी का नुकसान नहीं होता चाहे वह किसी भी जाती, संप्रदाय से हो। इस कानून ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांगदेश में प्रताडि़त हमारे भाइयों को फायदा होगा। हम इस कानून के समर्थन में हैं।'

-सुरेश गुप्ता प्रधान अग्रवाल संगठन 

'कोई भी कानून बनता है चाहे सीएए हो या अन्य कानून उसका एक रास्ता निकाला जाता है। यह नहीं कि लोगों का निकाल बाहर करेंगे। सीएए को लेकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। किसी भी पार्टी के बहकावे में नहीं आए।'

 इरफान अली एडवोकेट पानीपत कोर्ट  

इस पदयात्रा में शामिल सभी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं व शहरी जनता का आभार व्यक्त करता हूं। 

-अनूप कुमार 

पदयात्रा में मुख्य रूप से शामिल रहे 

भाजपा जिला कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र दत्ता, ललित गोयल, श्याम शर्मा, विक्की कत्याल, डॉ. अर्चना गुप्ता, सुरेंद्र अहलावत, रामकुमार गोयल (समालखा), अनिल मदान, प्रदीप उपाध्याय, ईश राणा, केदार, सोनिया गाबा, संजीव दहिया, पवन कुमार, शिव कुमार, मेघराज गुप्ता, सर्वजीत बंसल, शिवकुमार मित्तल, डॉ.अंजलि बंसल, विपिन चुघ, डॉ. अजय, सुभाष मलिक, पवन मक्कड़ व गुलशन सेठी मौजूद रहें।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.