Move to Jagran APP

कैथल में जेबीटी अध्‍यापक से हटाया राजद्रोह का केस, 505 और 153 के तहत होगी कार्रवाई

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के निवास पर प्रदर्शन के दौरान कैथल में जेबीटी शिक्षक पर सरकार पर टिप्‍पणी करने पर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने राजद्रोह की धारा बदली है। अब 505 और 153 के तहत होगी कार्रवाई।

By JagranEdited By: Anurag ShuklaPublished: Wed, 28 Sep 2022 12:59 PM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2022 12:59 PM (IST)
कैथल में जेबीटी अध्‍यापक से हटाया राजद्रोह का केस, 505 और 153 के तहत होगी कार्रवाई
शिक्षक सुरेश द्रविड़ के विरुद्ध सिटी थाना पुलिस

कैथल, जागरण संवाददाता। शिक्षक सुरेश द्रविड़ के विरुद्ध सिटी थाना पुलिस में पहले राजद्रोह की धारा लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया था। अब इस मामले में पुलिस ने राजद्रोह की धारा हटाकर धारा 505, 153 और पुलिस इंसाइटमेंट टू डिसअफेक्शन एक्ट 1922 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस मामले में राजद्रोह की धारा जोड़ कर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

loksabha election banner

बता दें कि आठ सितंबर को जन शिक्षा अधिकारी मंच के पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के निवास पर प्रदर्शन किया था। वहां गलत बयानबाजी करने के आरोप में सिटी थाना के सुरक्षा एजेंट मदन लाल की शिकायत पर सिटी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षक सुरेश ने बयानबाजी की थी कि यह सरकार देशद्रोही है। यह संविधान के दायरे में काम नहीं करती।

प्रवक्ता ने बताया कि अध्यापक ने ऐसा करके आमजन को सरकार के प्रति घृणा भाव पैदा करने व भड़काने का काम किया। भाषण की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर फैल गई थी। अगर भविष्य में सोशल मीडिया पर इस मामले के बारे में कोई भ्रामक प्रचार किया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र ङ्क्षसह ने कहा कि सुरक्षा एजेंट की शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई की जा रही है।

क्या है धारा 153 और 505

धारा 153 - यदि उपद्रव होता है तो किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा, जिसे एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। आर्थिक दंड या दोनों से दंडित किया जा सकता है।

धारा 505- लोक या लोक के किसी भाग को ऐसा भय या संत्रास कारित हो, जिससे कोई व्यक्ति राज्य के विरुद्ध या लोक-प्रशान्ति के विरुद्ध अपराध करने के लिए उत्प्रेरित हो। इसमें तीन साल तक कारावास का प्रविधान है।

शिक्षक तालमेल कमेटी आज करेगी प्रदर्शन

शिक्षक सुरेश द्रविड़ पर दर्ज मुकदमा रद करने की मांग को लेकर शिक्षक तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शाम के समय एसपी मकसूद अहमद से मिला। उन्होंने मांग की है कि शिक्षक पर दर्ज केस पूरी तरह से रद किया जाए। इस बारे में उन्हें कोई उचित आश्वासन नहीं मिला है। कमेटी के जिला संयोजक सतबीर गोयत ने बताया कि बुधवार को जिला सचिवालय में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। विभिन्न विभागों के कर्मचारी इस प्रदर्शन में भाग लेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.