डेढ़ साल पहले हुआ था झगड़ा, होली के दिन तलवार से काट दिया

होली पर डीजे लगा हुआ था। सभी युवा नाच रहे थे। एकाएक एक झुंड आया और तलवारों से हमला कर दिया। दिल्‍ली में पढ़ रहे युवक की मौत हो गई। मामला पानीपत के समालखा का।