Move to Jagran APP

बैंक से डगमगाया विश्वास, लॉकर से निकाल ले गए ज्वैलरी

संत भाई नरैण सिंह गुरुद्वारा परिसर स्थित पंजाब एंड सिध बैंक के छह लॉकर से चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर नहीं पाई है। पुलिस सोनीपत रोहतक व उत्तर प्रदेश के कैराना में दबिश दे रही हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Aug 2019 08:55 AM (IST)Updated: Thu, 15 Aug 2019 06:51 AM (IST)
बैंक से डगमगाया विश्वास, लॉकर से निकाल ले गए ज्वैलरी
बैंक से डगमगाया विश्वास, लॉकर से निकाल ले गए ज्वैलरी

जागरण संवाददाता, पानीपत : संत भाई नरैण सिंह गुरुद्वारा परिसर स्थित पंजाब एंड सिध बैंक के छह लॉकर से चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर नहीं पाई है। पुलिस सोनीपत, रोहतक व उत्तर प्रदेश के कैराना में दबिश दे रही हैं। एसपी ने इस मामले की जांच किला थाना प्रभारी बलबीर सिंह से लेकर सीआइए-2 को सौंप दी है। दूसरी ओर, चोरी की घटना के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्राहक और लॉकरधारक बैंक पहुंचे। कई लोग लॉकर से ज्वैलरी और अन्य सामान निकाल ले गए। यह भी कहते सुना गया, जब हमारा सामान यहां भी सुरक्षित नहीं तो अपने पास ही रखने में भलाई है। उधर, लॉकर सुरक्षित मिलने के बाद राहत भी महसूस की।

loksabha election banner

तीन की छुट्टी के बाद मंगलवार सुबह अमर भवन चौक स्थित पंजाब एंड सिध बैंक खुला। समाचार पत्रों में चोरी का समाचार पढ़ 90 महिला और पुरुष अपने लॉकर की जांच के लिए 9:30 बजे ही बैंक पहुंच गए। दो लॉकर के मालिकों ने बताया कि उन्हें बैंक की सुरक्षा पर यकीन नहीं रहा। वे लॉकर से जेवर निकलवा कर ले जाएंगे। 25 महिला व पुरुष बैंक से रुपये निकलवाने के लिए पहुंचे। उन्हें वापस भेज दिया गया। लॉकर के मालिकों के नाम व पते रजिस्टर में दर्ज करने के बाद एक-एक कर बैंक में प्रवेश करने दिया गया। सनौली रोड की तरफ का मुख्य गेट नहीं खोला गया।

10 लाख रुपये बचे

स्ट्रांग रूम में 10 लाख रुपये थे। बदमाशों ने स्ट्रांग रूम पर जमकर हथौड़े बरसाए, लेकिन नाकाम रहे। 10 लाख रुपये बच गए। उधर, दो लॉकर के मालिकों ने पुलिस को दूसरे दिन भी बताने से इन्कार कर दिया। बैंककर्मी भी इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। खिड़की की टूटी ग्रिल नहीं लगवाई, लैंटर किया बंद

फोटो 24जे

बैंक मैनेजर सोनीपत के सोमवीर ने बताया कि रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। टूटे फर्श के छेद को बंद करा दिया है। इस पर एक और फर्श डलवाया जाएगा। सीसीटीवी के डीवीआर की हार्ड डिस्क पुलिस को सौंप दी है। और सीसीटीवी लगवाए जाएंगे। हालांकि क्लास रूम की टूटी खिड़की की ग्रिल को ठीक नहीं कराया गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची, बैंक अफसरों का डेरा

दिल्ली क्राइम ब्रांच के चार अधिकारी भी पहुंचे। टीम ने स्ट्रांग रूम, लॉकर और क्लास रूम का मुआयना किया। बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में इस तरह की वारदात हो चुकी है। वे पानीपत पुलिस का सहयोग करेंगे। पंचकूला से आए बैंक के सीनियर मैनेजर प्रदीप ने दो दिन से पानीपत में डेरा डाला हुआ है। वे ग्राहकों को यकीन दिला रहे हैं कि बैंक में रखे नकदी व जेवर सुरक्षित हैं। बैंक पर भरोसा नहीं रहा, लॉकर में नहीं रखने जेवर फोटो 24एच

फर्नीचर का काम करने वाले तहसील कैंप के करनैल सिंह ने बताया कि एक साल पहले उसने यह सोचकर बैंक के लॉकर में जेवर रखे थे कि जेवर सुरक्षित रहेंगे। लॉकर में चोरी की वारदात से बैंक की सुरक्षा से भरोसा उठ गया है। वह लॉकर से जेवर निकाल घर ले जाएंगे। फोटो 24एफ

लॉकर में नहीं रखूंगा जेवर

सेक्टर-25 के उद्यमी अश्विनी शर्मा खुश होते हुए बैंक से बाहर निकले। उन्होंने बताया कि वह सोमवार को भी बैंक आए। तब बैंक की छुट्टी की बात कहकर मैनेजर ने उसे लॉकर नहीं दिखाया था। शुक्र है कि लॉकर में उनके जेवर सुरक्षित हैं। अब लॉकर में जेवर नहीं रखेंगे।

फोटो 24 डी

लॉकर में जेवर सुरक्षित मिले, बैंक सुरक्षा पुख्ता रखे

सेक्टर-25 के उद्यमी राजेश कुमार ने बताया कि 15 साल से बैंक में लॉकर है। इसमें जेवर रखे हुए हैं। समाचार पत्र में लॉकर से चोरी होने का समाचार पढ़ा। वह भाई के साथ बैंक आया है। लॉकर में जेवर सुरक्षित है। बैंक ने लॉकरों की सुरक्षा पुख्ता करनी होगी। डर था चोरी का, जेवर सुरक्षित मिलने से राहत

प्रेम मंदिर के पास रहने वाले व्यापारी प्रेम कुमार ने बताया कि छह साल से उसका व पत्नी का साझा लॉकर है। इसमें जेवर रखे हुए हैं। सुबह एक परिचित ने बताया कि लॉकर में चोरी कर ली गई है। बैंक पहुंचा तो उसके लॉकर में जेवर सुरक्षित है। इसकी उसे खुशी है। खाते से रुपये निकलवाने आई हूं, गार्ड से वापस भेज दिया

ग्वालड़ा गांव की सुनीता ने बताया कि ट्यूबवेल की मोटर खराब हो गई थी। मोटर ठीक करने के लिए समलखा में मैकेनिक के पास रखी है। मैकेनिक को रुपये देने थे। इसी वजह के खाते से रुपये निकलवाने आई हूं। गार्ड ने यह कहकर वापस लौटा दिया कि चोरी हो गई है। बुधवार को रुपये निकलवा लेना।

पुलिस के निशाने पर 12 बदमाश

पुलिस के निशाने पर 12 बदमाश हैं। इनमें कई बदमाश उत्तर प्रदेश के कैराना के हैं। ये वे बदमाश हैं जो पहले चोरी की वारदात कर चुके हैं और अब बेल पर जमानत पर हैं। इन बदमाशों ने घरों व दुकानों की छत तोड़कर चोरी कर रखी है। पुलिस को शक है कि ये बदमाश ही वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास, सनौली रोड, अमर भवन चौक के करीब 85 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन बदमाश नजर नहीं आए। पुलिस गुरुद्वार के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। फोटो 24 ए

वारदात के बाद भी नहीं लिया सबक

बैंकों नें चोरी व चोरी के प्रयास की वारदात होने के बावजूद भी बैंक प्रबंधन ने सबक नहीं लिया है। कई बैंकों के छत जर्जर हैं। कई बैंकों ने लॉकर दीवार के नजदीक बना रखे हैं। यहां दिवार को तोड़कर बदमाश लॉकर तक पहुंच सकते हैं। दैनिक जागरण की टीम ने मंगलवार को शहर के 40 बैंकों का मुआयना किया। इनमें में 20 से ज्यादा बैंक सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरे। बैंकों में रात को सिक्योरिटी गार्ड नहीं है। इसे लेकर पुलिस भी चिता बढ़ गई है। जीटी रोड स्थित पंजाब एंड सिध बैंक की दीवार में नवल सिनेमा की तरफ एसी लगा था। 15 जनवरी को बदमाशों ने एसी तोड़ दिया और स्ट्रांग रूम में घुस गए। बदमाशों ने स्ट्रांग रूम पर हथौड़े बरसाए, लेकिन सफल नहीं हो सके। बैंक प्रबंधन ने एसी पर लोहे की जाली लगाकर इतिश्री कर ली। जबकि यहां से एसी निकालकर दीवार मजबूत करनी चाहिये थी। थाना प्रभारी जांचेंगे बैंकों की सुरक्षा

एसपी सुमित कुमार ने कहा कि बदमाशों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। सभी थाना प्रभारियों के निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर बैंकों की सुरक्षा का जायजा लेंगे। बैंक में सुरक्षा सुनिश्चित कराएंगे। इसकी रिपोर्ट उन्हें सौंपेंगे। बैंक अधिकारियों की जल्द बैठक ली जाएगी। उन्हें सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने को कहा जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.