Move to Jagran APP

रेलवे जीएम के सामने भारत माता के जयकारे, मांगी स्वर्ण शताब्दी

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश्वर चौबे ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया।

By Edited By: Published: Sat, 17 Feb 2018 02:32 AM (IST)Updated: Sun, 18 Feb 2018 10:28 AM (IST)
रेलवे जीएम के सामने भारत माता के जयकारे, मांगी स्वर्ण शताब्दी
रेलवे जीएम के सामने भारत माता के जयकारे, मांगी स्वर्ण शताब्दी
जागरण संवाददाता, पानीपत : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश्वर चौबे ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ शुक्रवार को पानीपत स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन की बदली सूरत व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। एटीवीएम मशीन के स्क्रीन को टच कर देखा। आधे घंटे के निरीक्षण में रेलकर्मियों की कार्यप्रणाली को देखा। कुछ सुझाव लेकर रवाना हो गए। स्पेशल ट्रेन में सवार होकर शाम 3:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रेलवे महाप्रबंधक की स्पेशल ट्रेन तीसरे पहर 3:18 बजे पानीपत स्टेशन पहुंची। प्लेटफार्म नंबर एक पर सैलून से उतरते ही मेन गेट से स्टेशन के बाहरी परिसर देखने गए। नई पार्किंग व ग्रीन टच जोन को दूर से देखा। वार्ड नंबर 19 के पार्षद लोकेश नांगरू ने मॉडल टाउन साइड को इसी तरह डेवलप करने का सुझाव दिया। बदौड़ा हाउस के अधिकारी उन्हें बुकिंग हॉल में ले गए। ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन को टच कर देखा। स्टेशन के मुख्य द्वार के पास कोच डिपो के जेई सुशील महला ने उनसे कुछ मांगे रखी। भारत माता की जय.के नारे भी लगाए। लोको रनिंग रूम की व्यवस्थाएं देखी जीएम विश्वेश्वर चौबे मॉडल टाउन साइड में स्थित लोको रनिंग रूम में नई व्यवस्थाओं को देखा। भोजनालय में साफ सफाई का निरीक्षण किया। गार्ड व ड्राइवर के लिए कुछ कमरों में लगाए गए वातानुकूलन सेवा के बारे में रेलकर्मियों से पूछताछ की। रेलवे कोच डिपो के पास नए बने परामर्श केंद्र का उद्घाटन भी किया। निरीक्षण के दौरान मीडिया कर्मियों को बाहर ही रोक दिया गया। स्काउट गाइड के बच्चों ने दी सलामी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद जीएम दिल्ली जाने के लिए सैलून में सवार होने लगें। स्थानीय रेलकर्मियों ने आग्रह किया किया कि स्काउट एंड गाइड के बच्चे उनसे मिलना चाहते हैं। रेलवे महाप्रबंधक उनसे मिलने पहुंचे। बच्चों ने सैल्यूट मार कर उनका स्वागत किया। जीएम ने बच्चों से कहा कि स्वच्छता में रेलवे प्रशासन का सहयोग करें। जो गंदगी फैलाए उन पर जुर्माना लगवाएं। शौचालय बनवा दो साहब वार्ड नंबर 19 के पार्षद लोकेश नांगरू ने रेलवे जीएम से कहा कि मॉडल टाउन की तरफ से आने वाले यात्रियों के लिए शौचालय व पेशाब घर की सुविधा नहीं है। इसका प्रबंध जल्द से जल्द कराया जाए। फुटओवर ब्रिज को चौड़ा करने की माग भी रखी। गंदे जल का प्रबंध करो साहब रेलवे रोड एसोसिएशन के सदस्यों ने महाप्रबंधक से मुलाकत की। स्टेशन का गंदा पानी रेलवे रोड पर जमा होने के बारे में शिकायत की। उन्होंने शिकायत दूर करने का आश्वासन दिया। रेलवे महाप्रबंधक के समक्ष ये मांगे रखी ट्रेनों के ठहराव : हैंडलूम एसोसिएशन पानीपत हैंडलूम एसोसिएशन ने चार ट्रेनों के ठहराव की मांग की। -12029 अप व 12030 डाउन दिल्ली अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस। -12203 अप व 12204 डाउन सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस। -22461 अप व 22462 डाउन श्री शक्ति एक्सप्रेस। -12413 अप व 12414 डाउन पूजा एक्सप्रेस। यूआरएमयू का सुझाव -कांटे वालों की ड्यूटी 8 घंटे की जाए। -रेलवे कालोनियों में सफाई की व्यवस्था की जाए। -ट्रेन चालकों के आवास के लिए पूल की मांग पूरी की जाए। -रेलकर्मियों व उनके परिवार के लिए मनोरंजन का व्यवस्था किया जाए। जेटीबीएस व वाइटीएसके संचालकों ने दिए सुझाव -एटीवीएम फ्रेचाइजी की तरह 8 प्रतिशत कमीशन दी जाए। -स्टेशन व जेटीबीएस काउंटरों का टिकट एक समान रेट का हो। -जेटीबीएस का रिन्यूअल प्रत्येक तीन वर्ष के बाद किया जाए। -1200 प्रतिदिन टिकट कटने के बाद नई अलॉटमेंट की जाए। -रिर्टन टिकट की सुविधा भी दी जाए। -वाइटीएसके पर सलाना फीस 1,65,000 से कम किया जाए।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.