Terrorist: हरियाणा के अंबाला से आतंकी गिरफ्तार, पंजाब में आईईडी टिफिन बम मामले में था शामिल

Terrorist पंजाब पुलिस ने आतंकी रूबल को अंबाला शहर से गिरफ्तार किया। आतंकी रूबल अंबाला के गुरुद्वारे में कारसेवा करता रहा। पंजाब में आईईडी टिफिन बम से एक तेल टैंकर को उड़ाने की कोशिश में पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ था। इसमें इस आतंकी का भी नाम था।