Move to Jagran APP

Pulwama Terror Attack: शहर से गांव तक फैल रही पुलवामा घटना की आग, पाकिस्तान मुर्दाबाद

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों के लिए शहर से लेकर गांव तक आक्रोश की आग फैलती जा रही है। सड़कों पर काफी तादाद में एकजुट लोग पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले कर रहे हैं।

By Ravi DhawanEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 06:39 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 06:39 PM (IST)
Pulwama Terror Attack: शहर से गांव तक फैल रही पुलवामा घटना की आग, पाकिस्तान मुर्दाबाद
Pulwama Terror Attack: शहर से गांव तक फैल रही पुलवामा घटना की आग, पाकिस्तान मुर्दाबाद

पानीपत, जेएनएन। पुलवामा में आंतकी हमले के बाद लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर और कस्बे के बाद अब ग्रामीणों में भी पाकिस्तान के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। लोग जहां जवानों की शहादत को सलाम कर रहे हैं। उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन और कैंडल मार्च कर रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान और उसके पीएम का पुतला भी फूंक रहे हैं। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लग रहे हैं। 

loksabha election banner

शहर के विभिन्न संगठनों ने जीटी रोड स्काईलार्क से तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा जीटी रोड से होते हुए पालिका बाजार तक पहुंची। बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं बढ़ चढ़कर शामिल हुए। शहर की विधायक रोहिता रेवड़ी ने पालिका बाजार से यात्रा को रवाना किया और वे खुद भी इसमें शामिल हुई। देशभक्ति गीतों पर भारत माता के जयकारे लगाए। कुछ युवा ट्रैक्टर के आगे पाकिस्तान का पुतला बांधकर पहुंचे। 

 sanjay chowk

पाकिस्तान का पुतला जलाया
शहर की विधायक रोहिता रेवड़ी ने पालिका बाजार पर पुतले को आग लगाई। इस अवसर पर गौरव लिखा, मेहुल जैन, संदीप जिंदल, नितिन अरोड़ा, अक्षय मिगलानी, सुनीता सिवाच, सोनिया अरोड़ा, पंकज शर्मा कुणाल कपूर, इरफान खान, महेश नारंग, विजय कक्कड़, सुरेश काबरा, राधे, नीरज, धनंजय सिंगला, वैभव छाबड़ा व कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र कुंडू मौजूद रहे। 

 protest gt road

कायराना हमला से देश को क्षति : राजेश परेरा
असंध रोड स्थित सेंट मैरी चर्च से कैंडल मार्च निकाला गया। असंध रोड से रामलाल चौराहे तक ईसाई समुदाय के लोग इसमें शामिल हुए। फादर राजेश परेरा ने बताया कि कायराना हमला से देश को क्षति पहुंची है। सरकार इस हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।   

 pulwama attack protest

कैंडल मार्च निकाला
डायर्स एसोसिएशन व विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने गोहाना रोड से कैंडल मार्च निकाला। ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा की अगुवाई में जीटी रोड से होते हुए पालिका बाजार पहुंचे। व्यापारियों ने पाकिस्तान और आतंक विरोधी नारेबाजी की और भारतीय सेना के जवानों को नमन किया। इस मौके पर डायर्स एसोसिएशन के प्रधान भीम राणा, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट राजपाल सहरावत, महासचिव मुकेश रेवड़ी, पूर्वांचल सभा के प्रधान ठाकुर मदन सिंह, हरियाणा कारपेट मेन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के प्रधान अनिल मित्तल, हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव मनीष अग्रवाल, सेक्टर-24 आरडब्ल्यूए के प्रधान कवल सिंह, सेक्टर-7 आरडब्ल्यूए के प्रधान बलजीत सिंह, कलर केमिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान संजीव मनचंदा, अमित जांगड़ा, नीतिन अरोड़ा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य इश कुमार राणा, ओल्ड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के कार्यकारी प्रधान शिव मल्होत्रा, पूर्व प्रधान विनोद ग्रोवर, हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व प्रधान प्रीतम ङ्क्षसह, पूर्व महासचिव राकेश गर्ग, विवेक गर्ग मौजूद रहे। 

 pulwama attack protest

भाजपा ने धरना देकर जताया शोक
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद विज की अगुवाई में सेक्टर-11-12 स्थित एल मार्केट में दो घंटे का धरना देकर पुलवामा हमले में शोक जताया। जिसमें ग्रामीण हलका विधायक महीपाल ढांडा, शहर की विधायक रोहिता रेवड़ी व मेयर अवनीत कौर ने भी संबोधित किया। जिलाध्यक्ष प्रमोद विज ने कहा कि भाजपा सरकार इस हमले पर गंभीर है। सेना को कार्रवाई के लिए फ्री कर दिया है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र सलूजा, नीतिसेन भाटिया, पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह, पार्षद विजय जैन, रविंद्र कुमार, रविंद्र भाटिया, रघुनाथ तंवर, महक दीवान, सविता तनेजा, वीरेंद्र तनेजा व सुमन भल्ला मौजूद रहे।

 pulwama attack protest

पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
समालखा कस्बे के वाल्मीकि मुहल्ला में विनोद वाल्मीकि, संगम कालोनी में हरिचंद शर्मा, प्रतिभा, सीमा, देवेंद्र, पायल, प्रियंका, प्राची, पलक सहित मच्छरौली में सरपंच पति बलराज सिंह, रोहताश व दिनेश ने रोष जताया। वहीं, पट्टीकल्याणा में सरपंच पति अनिल छौक्कर, कृष्ण पंच, सुनील व अनिल छौक्कर, गुरु कुल डिकाडला में आचार्य हरमेश, स्वामी समर्पण देव महावीर सिंह आदि के नेतृत्व में युवकों ने गांव की फिरनी, सड़क, गलियों में कैंडल मार्च निकाले। 

 pulwama attack protest

पूर्व फौजियों में उबाल 
मच्छरौली के पूर्व फौजी प्रेम सिंह ने कहा कि पाकिस्तान 1971 की हार को भूल चुका है। उन्हें यह नहीं पता कि अभी पूर्व सैनिक जिंदा हैं। दोबारा 71 की याद दिलाना जरूरी है। 80 वर्ष की अवस्था में भी भी उनमें देश और जवान के प्रति वही जज्बा है। उन्होंने कहा कि देश पीएम के साथ खड़ा है। उन्हें हर कार्रवाई में मदद करने को तैयार है। वे अभी भी भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान को करारा जवाब दे सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.