Move to Jagran APP

कॉलोनियों के लोगों ने संभाला मोर्चा, बखूबी निभा रहे जरूरतमंदों की जिम्‍मेदारी

दैनिक जागरण अभियान हमारी गली-हमारी जिम्मे से लोग जुड़ना शुरू हो गए हैं। कई लोग अब तक सामने आए हैं और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। इसमें पार्षद भी जुड़ रहे हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 02 Apr 2020 03:10 PM (IST)Updated: Thu, 02 Apr 2020 03:10 PM (IST)
कॉलोनियों के लोगों ने संभाला मोर्चा, बखूबी निभा रहे जरूरतमंदों की जिम्‍मेदारी
कॉलोनियों के लोगों ने संभाला मोर्चा, बखूबी निभा रहे जरूरतमंदों की जिम्‍मेदारी

पानीपत, जेएनएन। संकट के इस दौर में हर कोई समाज के उन लोगों की सेवा के लिए आगे आ रहा है, जो भोजन से वंचित है। भोजन तैयार कर इन लोगों तक पहुंचाने में समाजसेवी जुटे हैं। गली मोहल्ले की जिम्मेदारी ले रहे हैं। लॉकडाउन के चलते शहर में सबसे अधिक वह वर्ग प्रभावित हुआ है जो रोज कमाकर खाता है। शहर के व्यापारिक संगठनों ने भी ठान ली है कि शहर में कोई भूखा नहीं सोएगा।

loksabha election banner

 17 युवकों ने संभाली जिम्‍मेदारी

हम सबका एक ही प्रयास हैं क्षेत्र में कोई भूखा न रहे। 17 युवकों ने जिम्मेदारी संभाल ली है। वार्ड 25 के पार्षद दुष्यंत भट्ट इनका नेतृत्व कर रहे हैं। किसी व्यक्ति को भोजन की जरूरत हो तो वह इनसे संपर्क भी कर सकता है। दिन में दो बार भोजन पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

शक्ति नगर कॉलोनी

अनिल पांचाल 8708600089

दीपक गोस्वामी 8708712714

रवि 9896860782

संतोष शर्मा 9996960525

गंगाराम कॉलोनी

प्रदीप शर्मा 83070662473

मोहम्मद शकील 9813888377

प्रदीप शर्मा 9416559305

सैनी कालोनी

हृदय कांत 8168805872

रविंद्र मराठा 9050008896

कृष्ण भगत 9518855150

हरिनगर, सिद्धार्थ नगर, गाबा कॉलोनी

सुशील शर्मा 9215091692

बंटी 7988395309

दीपक एडवोकेट 9991241700

कालूपीर कॉलोनी रामपुरा एवं न्यू रामपुरा

अरविंद 9467194877

मास्टर बलबीर 9307911455

संदीप 7015702201

वार्ड 24 की सभी कॉलोनी सहित अर्जुन नगर का जिम्मा राजपाल ने संभाला। उनका फोन नंबर 9467086140 है।

पार्षद बोले- जिम्‍मेदारी निभा रहे किसी को भूखा नहीं रहने देंगे

वार्ड एक के पार्षद अनिता परुथी ने बताया कि सचदेवा गार्डन में वार्ड के लोगों के लिए भोजन बांटने की व्यवस्था की गई है। राधास्वामी सत्संग, नीलकंठ सेवा संस्थान व डेरा सच्चा सौदा का सहयोग मिल रहा है।

वार्ड दो के पार्षद पवन कुमार ने कहा कि हमारे वार्ड के लोगों के जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था बरसत रोड स्थित सचदेवा गार्डन में की गई है। हम मौके पर जाकर सेवा दे रहे हैं।

वार्ड चार के पार्षद रविंद्र नागपाल का कहना है कि पहले पूरे वार्ड को सैनिटाइज करा चुके हैं। अब वार्ड के लोगों के भोजन के लिए सचदेवा गार्डन में व्यवस्था की गई है। सुबह 11 से तीन बजे तक लंच चलता है। 6 बजे से नौ बजे तक डिनर की व्यवस्था की गई है।

वार्ड तीन की अंजलि शर्मा का कहना है कि पूरे वार्ड की जिम्मेदारी संभाली है। 370 किट राशन की बांट चुके हैं। एक किट एक हजार की पड़ रही। 100 किट स्वयं दी। 170 विधायक प्रमोद विज ने खर्चा दिया। साथ में 100 किट रब दे बंदे राकेश चुघ ने उपलब्ध करवाई। उनका कहना है कि लेने वाले अधिक है। सभी राशन की मांग रहे हैं। सरकार की डीसी विधायक से सहायता की मांग की है। बड़े-बड़े उद्योग भी अपनी लेबर को हमारे पास भेज रहे हैं। इससे परेशानी बढ़ती जा रही है। लोग राशन मांग रहे हैं।

हमें बताइए

हमारी गली-हमारी जिम्मे महायज्ञ में शामिल होने वाले अपने अनुभव हमसे शेयर कीजिए। आपके अनुभवों को हम अखबार के जरिये अपने पाठकों तक पहुंचाएंगे। संपर्क: 89508747098930300326


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.