Move to Jagran APP

Panipat Coronavirus Update: पानीपत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमण से दो की मौत, 184 नए केस

पानीपत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नहीं दखि रही है। दो और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। वहीं 184 नए केस भी सामने आए हैैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 19 Sep 2020 07:27 AM (IST)Updated: Sat, 19 Sep 2020 07:27 AM (IST)
Panipat Coronavirus Update:  पानीपत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमण से दो की मौत, 184 नए केस
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमण से दो की मौत, 184 नए केस

पानीपत, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के केस रोजाना बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 184 केस पॉजिटिव मिले। इसके अलावा दो की कोरोना की वजह से मौत हो गई। इनमें पहलवान चौक वासी 43 वर्षीय पुरुष और देवीमंदिर के नजदीक वासी 55 वर्षीय पुरुष है। वहीं, 184 लोगों ने संक्रमण को हराया और स्वस्थ हो गए।

loksabha election banner

सीएमओ डा.संतलाल ने बताया कि कोविड के कुल 42 हजार 840 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 36 हजार 624 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है । शुक्रवार को 1382 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल 6564 केसों में से 1348 एक्टिव और 5050 रिकवर किए गए हैं और 94 केस अब तक अन्ट्रैसेबल हैं। अभी तक 72 मौतें हो चुकी हैं।

यहां मिले केस

बिजावा, सेक्टर 24, 12, 13-17, लाखू बुआना, गीता कॉलोनी, मॉडल टाउन, नारायण सिंह पार्क, जाटल रोड, रिफाइनरी, कप्तान नगर, देशराज कॉलोनी, गंगाराम कॉलोनी, प्रकाश नगर, हरिसिंह कॉलोनी, दलबीर कॉलोनी, आठ मरला, खटीक बस्ती, जगजीवनराम कॉलोनी, महाजन वाली गली, इसराना, बड़ौली, ददलाना, किशनपुरा, सुताना, मुखीजा कॉलोनी, गीता मंदिर कॉलोनी, यमुना एन्कलेव।:: नूरवाला, कृष्णा नगर, ख़लीला, इंसार चौक, शिमला गुजरान, सेक्टर 18, सराय मोहल्ला समालखा, सेक्टर 6, बांध, पल्हेड़ी, मछरौली, गांधी कॉलोनी समालखा, ऑफिसर कॉलोनी समालखा, कृषणा कॉलोनी,सीताराम कॉलोनी समालखा, ढोडपुर, जौरासी खास, भापरा रोड, माता मंदिर के नजदीक समालखा, पावर हाउस समालखा, उरलाना खुर्द, पावटी,डिडवाड़ी। बलाणा, आज़ाद नगर, एनसी मेडिकल कॉलेज, हरि बाग कॉलोनी, कैथ, नौल्था, महाराणा, बूड्डशाम, अंसल, सुभाष बाजार,रामपुरा कॉलोनी,कुटानी रोड, एल्डिगो, जोशी, तहसील कैंप, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, अनाज मंडी समालखा, राज नगर, असंध रोड और अग्रवाल कॉलोनी।

हर रोज सौ से ज्यादा केस, तीन बार दो सौ से भी पार हुए

रोजाना सौ से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे। बाजार में भीड़ है। मास्क नहीं पहना हुआ। शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं। इस समय सबसे ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है, उसी दौरान लापरवाही बरती जा रही है। पिछले एक महीने का आंकड़ा उठाकर देखे तो तीन बार तो दो सौ से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। सात दिन ही ऐसे रहे, जब सौ से कम केस आए। लगातार मौत की संख्या बढ़ रही है। 

इस तरह मिले संक्रमित केस

17 अगस्त 116

18 अगस्त 117

19 अगस्त 112

20 अगस्त 134

21 अगस्त 78

22 अगस्त 134

23 अगस्त 118

24 अगस्त 110

25 अगस्त 92

26 अगस्त 144

27 अगस्त 112

28 अगस्त 58

29 अगस्त 95

30 अगस्त 144

31 अगस्त 149

01 सितंबर 53

2 सितंबर 121

3 सितंबर 137

4 सितंबर 254

5 सितंबर 144

6 सितंबर 121

7 सितंबर 244

8 सितंबर 114

9 सितंबर 222

10 सितंबर 129

11 सितंबर 182

12 सितंबर 124

13 सितंबर 133

14 सितंबर 121

15 सितंबर 150

16 सितंबर 142

17 सितंबर 90


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.