Move to Jagran APP

Cyber Fraud: सोच समझकर करें आनलाइन शापिंग, साइबर फ्राड से बचने के लिए पढ़ें ये एडवाइजरी

आनलाइन शापिंग (Online Shopping) करने वाले लोग सतर्क रहें। फेस्टिवल सीजन (Festival Season) में डिस्‍काउंट के चक्‍कर में साइबर क्रिमिनल लगातार लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने साइबर फ्राड से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की हे।

By Jagran NewsEdited By: Anurag ShuklaPublished: Wed, 05 Oct 2022 02:25 PM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 02:25 PM (IST)
Cyber Fraud: सोच समझकर करें आनलाइन शापिंग, साइबर फ्राड से बचने के लिए पढ़ें ये एडवाइजरी
हरियाणा पुलिस ने साइबर फ्राड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की।

करनाल, जागरण संवाददाता। फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है। डिस्‍काउंट आफर के लिए आनलाइन शापिंग वेबसाइट से जमकर लोग खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं। आनलाइन शापिंग करने वालों को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे।

loksabha election banner

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने साइबर क्राइम के विरुद्ध एडवाइजरी जारी कर आमजन को सचेत करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में आनलाइन शापिंग सोच समझकर करें। इस समय भारी भरकम डिस्काउंट के आफर दिए जा रहे हैं। इसका फायदा साइबर फ्राड करने वाले ठग उठा सकते हैं।

फर्जी वेबसाइट से रहे सावधान

साइबर ठग फर्जी वेबसाइट बना कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। आनलाइन सामान की बुकिंग करते समय ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। थोड़ी सी असावधानी बरतने पर आप भी साइबर ठगी का शिकार हो सकते है। खरीददारी करते समय सही कंपनी और अधिकृत वेबसाइट का ही चुनाव करें। सर्च इंजन पर कस्टमर केयर नंबर ढूंढने से बचें।

ये है बचने का तरीका

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर ठगी से बचने का सबसे बेहतर उपाय तरीकों की जानकारी है। करनाल पुलिस की तरफ से साइबर क्राइम से बचाने के लिए जागरूकता माह चलाया गया है। इसके तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को साइबर क्राइम के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। जागरूकता ही साइबर क्राइम से बचने का बेहतर उपाय है।

इसका रखें विशेष ध्यान

आनलाइन खरीददारी करते समय चेक करें कि वेबसाइट के यूआरएल में एचटीटीपीएस हो।

अपरिचित व्यक्ति किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहता है तो एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।

एटीएम बूथ पर पैसे निकालते वक्त सावधान रहें, सजग रहें ताकि पैसा सुरक्षित रहे।

ट्रांजेक्शन करने में असमर्थ होने पर किसी भी अपरिचित व्यक्ति की सहायता न लें।

एटीएम से पैसे निकालने में मदद लेनी पड़े तो केवल बैंक कर्मचारियों या एटीएम बूथ के गार्ड की सहायता लें।

बैंक डिटेल, एटीएम कार्ड नंबर, कार्ड की एक्सपायरी एवं कार्ड पर पीछे लिखे सीवीवी नंबर शेयर न करें।

धोखाधड़ी होने की स्थिति में बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर काल कर अपने बैंक को सूचित करें।

आनलाइन नेट बैकिंग इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि ट्रांजेक्शन पर्सनल कंप्यूटर या फोन पर करें।

साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत 1930 या 112 पर तत्काल काल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.