Move to Jagran APP

ट्रेन यात्रा करनी है तो पहले कर लें पता, आज से 30 जून तक कई ट्रेनों का संचालन रद, कुछ का रूट बदलेगा, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway News अंबाला रेल मंडल द्वारा पिलखनी-साहनेवाल इस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर पर सरहिंद स्टेशन पर इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग के काम के कारण कई ट्रेनों का 30 जून तक संचालन रद रहेगा। कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया जाएगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 31 May 2021 07:41 AM (IST)Updated: Mon, 31 May 2021 04:23 PM (IST)
ट्रेन यात्रा करनी है तो पहले कर लें पता, आज से 30 जून तक कई ट्रेनों का संचालन रद, कुछ का रूट बदलेगा, देखें पूरी लिस्ट
30 जून तक कई ट्रेनों का संचालन रहेगा रद। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, अंबाला। अंबाला रेल मंडल द्वारा पिलखनी-साहनेवाल इस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर के चलते सरहिंद स्टेशन पर इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग के लिए काम होगा। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई रूटों पर 30 जून तक कुछ ट्रेनों का संचालन बंद तो कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। रेलवे की ओर से प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है।

loksabha election banner

ये ट्रेनें रहेंगी रद

  1. ट्रेन नंबर 05252 दरभंगा जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस 27 जून
  2. 05251, जालंधर सिटी स्पेशल 26 जून
  3. 02238 जम्मू-तवी स्पेशल 27, 28, 29 व 30 जून
  4. 02237 वाराणसी-जम्मूतवी स्पेशल 26 से 28 जून
  5. 04132 उधमपुर-प्रयागराज स्पेशल 27, 30 जून
  6. 03131 प्रयागराज-उधमपुर स्पेशल 26 व 29 जून
  7. 02054-53, 05212 अमृतसर-दरभंगा 26, 28, 30 जून
  8. ट्रेन नंबर 05211 दरभंगा-अमृतसर 26, 28, 30 जून
  9. 04650 जयनगर सरयू स्पेशल 26, 28, 30 जून
  10. 04673 अमृतसर शहीद स्पेशल 26, 28, 30 जून
  11. 04674 जयनगर-अमृसर 25, 27, 29 जून
  12. 02380 सियालदह जलियांवाला बाग स्पेशल 27 जून
  13. 02379 अमृतसर जलियावाला बाग 25 जून
  14. 02025 नागपुर-अमृतसर 26 जून
  15. 04672 श्रीमाता वैष्णो देवी-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल 26, 29, 30 जून
  16. 04671 बांद्रा टर्मिनल- श्रीमाता वैष्णो देवी 25, 27, 28 जून
  17. 02422-21 जम्मूतवी-अजमेर 27 से 30 जून
  18. 04653 न्यू जलपाईगुड-अमृतसर 26 जून
  19. 02318 अमृतसर-कोलकाता 29 जून
  20. 02317 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल ट्रेनों का 27 जून को संचालन बंद रहेगा
  21. ट्रेन संख्या 02358 अमृतसर-कोलकाता 8 जून
  22. 02357 कोलकाता-अमृतसर 26 और 29 जून
  23. 05098 जम्मूतवी-भागलपुर 29
  24. 05097 भागलपुर-जम्मूतवी 24 जून
  25. 04145 कानपुर सेंट्रल 28
  26. 04146 अमृतसर-कानपुर सेंट्रल 29 जून
  27. 04662 जम्मूतवी-बाडमेर 23, 25, 27 जून
  28. 04661 बाडमेर-जम्मूतवी 25, 27 और 29 जून
  29. 03005 अमृतसर-हावडा 26 से 27 जून
  30. 03006 हावडा-अमृसर, 02332 जम्मूतवी- हावड़ा स्पेशल 27, 28 जून
  31. 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल 25 व 26 जून

इन ट्रेनों का बदलेगा रूट

  • 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल, 02426 जम्मूतवी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन गिल, धूरी, जाखल स्टेशन से होते हुए रवाना होगी
  • 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी स्पेशल ट्रेन, 02277 तिरूपति-जम्मूतवी, ट्रेन नंबर 01217 कोलकाता-अमृतसर, 05252 जालंधर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन को सानहेवाल-चंडीगढ के रास्ते रवाना होगी।
  • 02326 नंगलडैम-कोलकाता मोरिंड, चंडीगढ के रास्ते चलेगी।
  • 00464 अमृतसर-हावडा स्पेशल ट्रेन गिल, धूरी, राजपुरा से होते हुए रवाना होगी।

सरहिंद स्टेशन पर नहीं रुकेंगी यह ट्रेनें

04674 अमृतसर-जयनगर, 08238 अमृतसर-कोरबा स्पेशल, 03308 फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल,04662 जम्मूतवी-बाडमेरल, 01078 जम्मू-तवी पुणे स्पेशल, 02054 अमृतसर-हरिद्वार स्पेशल, 04650 अमृतसर-जयनगर, 05212 अमृतसर-दरभंगा, 04646 जम्मूतवी जैसलमेर स्पेशल।

5 जून से बदल जाएगा नागपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का समय

ट्रेन संख्या 02025 नागपुर-अमृतसर स्पेशल एसी एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है। ग्वालियर अभी तक यह ट्रेन 6:08 बजे पहुंचती थी और 6:10 प्रस्थान करती थी, लेकिन 5 जून से यह ट्रेन 6:33 बजे पहुंचेगी और 6:35 बजे रवाना होगी। आगरा कैंट 8:30 बजे पहुंचेगी और 8:35 बजे रवाना होगी। नई दिल्ली में इस ट्रेन का पहुंचना का समय 11:55 और प्रस्थान करने का समय 12:10 बजे है। अंबाला कैंट पर 3:05 बजे पहुंचेगी और 3:10 पर रवाना होगी। इसके अलावा जालंधर सिटी पर 6:28 बजे पहुंचेगी और 6:30 बजे ब्यास के लिए रवाना होगी। ब्यास स्टेशन पर ट्रेन का 6:28 बजे आगमन होगा और अमृतसर के लिए 6:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अमृतसर में 7:20 बजे पहुंचेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.