Move to Jagran APP

Khelo Haryana: आज हरियाणा में खेल का महाकुंभ, देखिए खिलाडि़यों का दम, हर कोई जोश में

कोरोना काल में हरियाणा में पहली बड़ी खेल प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह करेंगे खेलों का शुभारंभ। जीएमएन कालेज में होगी ओपनिंग सेरेमनी। अंबाला कैंट के 11 स्कूलों में ठहराये गए हैं खिलाड़ी।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Fri, 27 Aug 2021 09:42 AM (IST)Updated: Fri, 27 Aug 2021 09:42 AM (IST)
खेलो हरियाणा के मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं।

अंबाला, जागरण संवाददाता। कोरोना काल के बाद खेलो हरियाणा पहले बड़े टूर्नामेंट के लिए जहां खिलाड़ी एक दूसरे का दमखम परखने को तैयार हैं, वहीं अंबाला में खिलाड़ी पहुंच चुके हैं। प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह अंबाला कैंट के गांधी मेमोरियल नेशनल कालेज में इन खेलों की ओपनिंंग करेंगे, जबकि खिलाड़ी मार्च पास्ट करेंगे।

loksabha election banner

प्रदेश के 1269 खिलाड़ी इस खेल में हिस्सा ले रहे हैं, जबकि कैंट के चार वेन्यू में जिमनास्टिक, खो-खो, जूडो और बैडमिंटन के खेल मुकाबले होंगे। अंबाला कैंट के ग्यारह स्कूलों में खिलाडिय़ों को ठहराया गया है, जबकि हर चार घंटे बाद स्टाफ की ड्यूटी भी बदल जाएगी। देर रात पुलिस ने भी इन स्कूलों का चैक किया, जबकि पुलिस कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है।

कोरान काल में पहला बड़ा इवेंट

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन नवंबर 2021 में किया जाना था। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते इसे फरवरी 2022 में करवाना तय किया है। इससे पहले प्रदेश सरकार खेलो हरियाणा का आयोजन करवा रही है। खेलो इंडिया में जो गेम्स होंगे, उन गेम्स को खेलो हरियाणा में शामिल किया गया है। इसके लिए शेड्यूल फाइनल हो चुका है और 27 से यह टूर्नामेंट शुरु हो जाएगा। कोरोना काल में यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमें खिलाड़ी अपनी चुनौती विभिन्न खेलों में पेश करेंगे। इसका इंतजार भी लंबे समय से खिलाड़ी कर रहे थे।

यहां पर होगा खेलों का आयोजन

खेलो हरियाणा के तहत सभी प्रतियोगिताएं अंबाला कैंट में आयोजित की जाएंगी। अंबाला शहर में एक भी प्रतियोगिता नहीं होगी। खो-खो अंबाला कैंट के जीएमएन कालेज में होगी, जबकि जूडो राजकीय स्नातकोत्तर कालेज व एससी हास्टल अंबाला कैंट, बैडङ्क्षमटन आनंद स्पोट््र्स कालेज अंबाला कैंट तथा जिमनास्टिक वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम अंबाला कैंट में होंगे। ऐसे मेंं अंबाला शहर में खेल सुविधाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं।

यहां ठहरे हैं लड़के, कुल 627 खिलाड़ी

- फरुखा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला कैंट मे रिवाड़ी, महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र के खिलाड़ी

- डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबाला कैंट में सिरसा, हिसार, पंचकूला के खिलाड़ी

- एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबाला कैंट में रोहतक, कैथल के खिलाड़ी

- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीसी बाजार अंबाला कैंट में जींद, झज्जर, पानीपत के खिलाड़ी

- बीडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबाला कैंट में गुरुग्राम, भिवानी, यमुनानगर के खिलाड़ी

- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग रोड अंबाला कैंट में पलवल, मेवात, चरखीदादरी, करनाल के खिलाड़ी

- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेन ब्रांच अंबाला कैंट में फतेहाबाद, फरीदाबाद व सोनीपत के खिलाड़ी

यहां ठहरीं हैं लड़कियां, कुल 652 खिलाड़ी

- जैन गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला कैंट में रिवाड़ी, महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, पंचकूला व कैथल की खिलाड़ी

- एसडी कन्या महाविद्यालय अंबाला कैंट में सिरसा, हिसार, जींद, रोहतक, पानीपत की खिलाड़ी

- सेवा समिति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबाला कैंट झज्जर, फतेहाबाद, पलवल, यमुनानगर, करनाल की खिलाड़ी

- मुसद्दीलाल आर्य हाई स्कूल अंबाला कैंट में मेवात, फरीदाबद, सोनीपत, भिवानी, चरखीदादरी

इन गेम्स में होंगे कंपीटिशन

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जिन खेलों को शामिल किया गया है, उनमें ही प्रतियोगिताएं होंगी। इसके तहत एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बाक्सिंग, हाकी, बास्केटबाल, वालीबाल, फुटबाल, तैराकी, लान टेनिस, टेबल टेनिस, कुश्ती, भारोत्तोलन, शूटिंग, साइक्लिंग, कबड्डी, खो-खो, जूडो जिमनास्टिक, हैंडबाल शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.