Move to Jagran APP

दिल दहला देने वाला हादसा, Roadways Bus के नीचे दबे पड़े थे यात्री, तीन की मौत

चंडीगढ़ से हिसार जा रही रोडवेज बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा नरवाना के जाजनवाला गांव के पास हुआ।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Mon, 27 May 2019 07:10 PM (IST)Updated: Tue, 28 May 2019 05:03 PM (IST)
दिल दहला देने वाला हादसा, Roadways Bus के नीचे दबे पड़े थे यात्री, तीन की मौत
दिल दहला देने वाला हादसा, Roadways Bus के नीचे दबे पड़े थे यात्री, तीन की मौत

पानीपत/जींद, जेएनएन। नरवाना के जाजनवाला गांव के पास हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। रोडवेज बस के पलटने से यात्री बाहर गिरते हुए नीचे दब गए। वहीं तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 सेे ज्‍‍‍‍‍‍यादा लोग घायल गए। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर नजदीक के अस्पतालों में दाखिल करवाया गया। अधिकतर यात्रियों को हिसार के अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।  हादसा ट्रक को ओवरटेक करने की वजह से हुआ। 

loksabha election banner

दरअसल हरियाणा रोडवेज की हिसार डिपो की वातानुकूलित बस प्रतिदिन चंडीगढ़ से हिसार के लिए रवाना होती है। सोमवार शाम को चंडीगढ़ से सवारियों को लेकर हिसार के लिए रवाना हुई थी। जब वह गांव दनौदा व जाजनवाला के पास पहुंची तो तेज स्पीड में ट्रक को ओवरटेक करने लगी। इससे बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे के बीच में बने डिवाइडर के ऊपर चढऩे से पलट गई। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि बस ने काफी पलटी मारी।

अचानक हुए हादसे के बाद यात्री संभल नहीं पाए और दो यात्री तो बस के शीशे टूटने से बाहर सड़क पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसमें मृतकों की पहचान राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव परनीला निवासी आत्माराम व जिला भिवानी के बहल निवासी अमित की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं बस में फसे यात्रियों को लोगों को बाहर निकालकर अधिकतर घायलों को हिसार ले गए। जहां पर हादसे में घायल हिसार निवासी नेहा की अस्पताल में लेकर जाते समय दम तोड़ दिया। जबकि हादसे में घायल करीब 30 से ज्‍यादा घायलों को उकलाना, हिसार के अस्पतालों में दाखिल करवाया गया। 

क्रेन से सीधा करवाया बस को 

बस पलटने का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए, लेकिन बस पलटने के कारण यात्रियों को उससे निकालने में दिक्कत आ रही थी। बाद में पुलिस ने एम्बुलेंस के साथ क्रेन को मौके पर बुलाया। बस को क्रेन से सीधा करके उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल में दाखिल करवाया। 

दनौदा चौकी इंचार्ज कुलदीप ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि घायलों को हिसार में दाखिल करवाया गया है। घायलों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.