हरियाणा की बेटी का कमाल, UNESCO में मिली बड़ी जिम्मेदारी, सफलता देख पिता के छलके आंसू

हरियाणा के बेटी ने कमाल कर दिखाया। कैथल के कलायत की दिव्या शर्मा को यूनेस्को में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दिव्या की इस सफलता को देख उनके माता-पिता भावुक हो गए और उनके आंसू छलक पड़े। जाने कैसे दिव्या ने छुआं सफलता का शिखर।