Move to Jagran APP

खुले में शौच से पानीपत को मुक्त बनाएं : अशोक मीणा

जागरण संवाददाता, पानीपत : विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि खुले में शौच करने से ड

By Edited By: Published: Wed, 24 Aug 2016 08:21 PM (IST)Updated: Wed, 24 Aug 2016 08:21 PM (IST)
खुले में शौच से पानीपत को मुक्त बनाएं : अशोक मीणा

जागरण संवाददाता, पानीपत : विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि खुले में शौच करने से डायरिया जैसी बीमारी होती है। सरपंच गांव में लोगों को जागरूक कर पानीपत को खुले में शौच से मुक्त बनाएं। स्वच्छता में पानीपत अग्रणी रहेगा। आर्य कॉलेज सभागार में बुधवार को शौचमुक्त जिला बनाने के लिए आयोजित कार्यशाला में यह बात विकास व पंचायत विभाग के निदेशक अशोक कुमार मीणा ने कही।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा स्वर्ण जयंती ग्रामीण विकास योजना के तहत वर्ष 2016-17 के लिए 275 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने की योजना बनाई है। योजना चाहे जितनी भी लाभकारी हो लेकिन जब तक उस योजना को समाज की स्वीकारोक्ति नहीं मिलती सफलता मिलना मुश्किल है। बीमार देश-प्रदेश कभी भी तरक्की नहीं कर सकता। लोगों की खुले में शौच करने की बुरी आदत से बीमारिया फैलती हैं। समाज को बीमारियों से बचाना है तो प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करना होगा। पानीपत जिले के दर्जन भर गावों में पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारियों और सदस्यों को स्वयं जाकर ग्रामीणों को और अधिक प्रेरित करना होगा। जागरूकता अद्भूत शक्ति है। शहरी स्लम एरिया के लोगों को इस मामले में और अधिक जागरूक नहीं किया जाएगा तब तक इस अभियान को तेजी से आगे नहीं बढ़ाया जा सकेगा।

गली गली में जागरुकता फैलाएं

निदेशक ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों,शिक्षा विभाग के प्राचार्यो, आशा वर्कर और आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को गाव-गांव व गली गली जाकर जागरूक करना चाहिए। जिससे एक नवंबर को स्वर्ण जयंती उत्सव के अवसर पर पानीपत को इस मामले में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिल सके।

वाइ फाई से लैस करें :

उपायुक्त डॉ. चंद्रशेखर खरे ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भी पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों ने अहम भूमिका अदा की है। सदस्यों से अपील की है कि वे यदि ग्रामीण क्षेत्र का तेजी से विकास करना चाहते है तो उन्हे अपने-अपने गांव को इटरनेट और वाई-फाई जैसी सुविधाओं से जोड़ना होगा। बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। जिससे एक नवंबर को स्वर्ण जयंती के अवसर पर जिले का प्रत्येक बच्चा स्कूल में हो। उन्होंने कहा कि लगभग 45 विभाग उनके अधीन कार्य करते है। कोई समस्या को लेकर सुझाव देना चाहे तो उन्हें एसएमएस अथवा व्हाटसअप के माध्यम से भेज दें।

बन जाएगा शौच मुक्त : उपनीत

विश्व बैंक समूह के जल व सफाई विशेषज्ञ उपनीत सिंह ने कहा कि पानीपत जिला के सभी लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने जिस प्रकार संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की थी उसी प्रकार पुनित पानीपत-प्रबल पानीपत कार्यक्रम के तहत खुले में शौच मुक्त जिला बनाने के अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें। उन्हे आशा है कि एक नवंबर से पहले पानीपत जिला हर हाल में खुले में शौच मुक्त जिला बन जाएगा।

सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय

इससे पूर्व इस अभियान के नोडल अधिकारी एडीसी राजीव मेहता ने सभी का स्वागत किया। एडीसी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर आइओसी रिफाइनरी, एनएफएल, अग्रणी बैंक पीएनबी, नगर निगम व सीमेंट उद्योग की तरफ से शौचालय बनवाए जाएंगे। इस अवसर पर एसडीएम गौरव कुमार डीडीपीओ रुपेंद्र मलिक, पीओ उषा अरोड़ा, निगम आयुक्त वीना हुड्डा, सीएमजीजीए प्रियाजली मित्रा व जिला परिषद की चेयरपर्सन आशु शेरा मौजूद रहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.