Move to Jagran APP

विदेश ले गए नौकरी दिलाने, रुपये भी ले लिए पीटा भी, अमेरिका बार्डर में कूदाया, जेल Panipat News

कबूतरबाजों ने कवी गांव के कमलदीप को बिना पासपोर्ट 13 देशों में घुमाया और पीटा। पीडि़त अमेरिका मैक्सिको और पनामा की जेलों में बंद रहा।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Wed, 25 Dec 2019 11:58 AM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2019 11:58 AM (IST)
विदेश ले गए नौकरी दिलाने, रुपये भी ले लिए पीटा भी, अमेरिका बार्डर में कूदाया, जेल Panipat News
विदेश ले गए नौकरी दिलाने, रुपये भी ले लिए पीटा भी, अमेरिका बार्डर में कूदाया, जेल Panipat News

पानीपत, जेएनएन। कवी गांव के किसान के दसवीं पास बेटे को विदेश में पांच लाख रुपये प्रतिमाह की नौकरी दिलाने का सब्जबाग दिखाकर कबूतरबाजों ने उसकी एक एकड़ जमीन बिकवा दी। इसके बाद बिना पासपोर्ट 13 देशों में घुमाकर स्वजनों से 35 लाख रुपये ठग लिए। पौने नौ महीने तक पीडि़त युवक अमेरिका, मैक्सिको व पनामा की जेलों में रहा। बाद में अमेरिकी कोर्ट के आदेश पर उसे स्वदेश भेज दिया। 

loksabha election banner

कवी गांव के किसान दिलबाग सिंह ने बताया कि उसकी बहन सुनीता के बेटे सोनू को अमेरिका भेजा गया था। सुनीता और इसराना के रिश्तेदार ने बताया कि इसराना का ओमप्रकाश व अनिल युवकों को अमेरिका में भेजकर नौकरी दिलाते हैं। ओमप्रकाश भाजपा की बैठक में भी जाता था। उक्त दोनों लोगों ने उसे सब्जबाग दिखाया कि वे 35 लाख रुपये में 10 दिन में बेटे कमलदीप को अमेरिका में पांच लाख रुपये प्रतिमाह की नौकरी दिला देंगे। 

जमीन तक बेच दी

झांसे में आकर उसने 33 लाख रुपये में अपनी एक एकड़ जमीन बेच दी और दो लाख रुपये आढ़ती से उधार लेकर आरोपितों को दे दिए। 26 जनवरी को आरोपित अनिल उसके बेटे कमलदीप को साथ ले गया और 8 फरवरी तक सेक्टर-6 पीवीआर के पास सामने वाले घर में रखा। 

दिल्ली एयरपोर्ट से इथोपियन एयरलाइंस से भेजा

9 फरवरी को कमलदीप को दिल्ली एयरपोर्ट से इथोपियन एयरलाइंस में भेज दिया। तीन महीने के दौरान एजेंट कमलदीप को इथोपिया, लीमा, इक्वाडोर, कोलंबिया, पनामा, निकारागुआ, होंडुरास, ग्वाटेमाला और मैक्सिको ले गए। वह 22 दिन मैक्सिको और एक महीना तक पनामा की जेल में रहा। 

गोली मारने की धमकी दी

मई में एजेंटों के गैंग से जुड़े लोगों ने गोली मारने की धमकी देकर मैक्सिको के तिजवाना में कमलदीप को अमेरिका बॉर्डर कूदा दिया, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बाद में कमलदीप को 20 नवंबर को स्वदेश भेज दिया गया। दिलबाग सिंह ने बताया कि उसने ओमप्रकाश व अनिल से रुपये मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। वह शिकायत देने थाना इसराना पहुंचा, लेकिन सुनवाई नहीं की। एसपी के आदेश पर ही पुलिस ने आोरपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया।  

पिटाई कर भूखा रखते थे, तीन दिन में देते थे चावल और पानी की थैली

पीडि़त कमलदीप ने बताया कि उसकी टिकट 9 से 19 फरवरी तक की थी। उसे इक्वाडोर के होटल में भी रखा। वहां पर उसे एक एजेंट मिला और उसकी तस्वीर देख एयर टिकट फाड़ दी। 2000 डॉलर, पासपोर्ट, आधार कार्ड की कॉपी व अन्य दस्तावेज छीन लिए। इसके बाद एजेंट उसे पांच-छह दिन जंगलों में घूमाते रहे। उसे हर रोज पीटते और भूखा रखते। तीन दिन बाद एक मुठ्ठी चावल और पानी की थैली देते थे। समुद्र मार्ग से उसे किश्ती से ले जाया गया, जहां पर उसे पुलिस गोली भी मार सकती थी। 

चार और युवक अमेरिका की जेल में बंद

पीडि़त कमलदीप ने बताया कि हरियाणा के अमरदीप, सुनील सहित चार और युवक अमेरिका की जेल में बंद हैं। युवकों के पास दस्तावेज नहीं हैं। इसलिए पुलिस उन्हें स्वदेश नहीं भेज रही है। 

पहले भी हो चुका है मामला दर्ज

जींद के पाजू खुर्द गांव के शक्ति सिंह के बेटे सोहित को अमेरिका भेजने का झांसा देकर 22 लाख रुपये ठग लिए। शक्ति ने दो एकड़ जमीन बेच दी थी। इसराना थाना पुलिस ने आरोपित ओमप्रकाश, उसके भाई पंच जगदीश और दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर रखा है। पीडि़तों का कहना है कि ओमप्रकाश व अनिल ने मित्तल मेगा मॉल में कार्यालय भी बना रखा है। इस गिरोह से 50 से ज्यादा युवकों को विदेश में भेजने का सब्जबाग दिखाकर ठगा है। 

कमलदीप के पिता दिलबाग की शिकायत पर आरोपित ओमप्रकाश और अनिल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। आरोपित घर से फरार है। 

सुरेंद्र सिंह, प्रभारी, थाना इसराना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.