India vs New Zealand SemiFinal: जीटी रोड के शहरों में मैच की ही चर्चा
Ravi DhawanPublish Date: Tue, 09 Jul 2019 04:40 PM (IST)Updated Date: Tue, 09 Jul 2019 04:40 PM (IST)
पानीपत, जेएनएन। फाइनल से पहले का फाइनल। इसे कहते हैं सेमीफाइनल। भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल चल रहा है। पानीपत से लेकर यमुनानगर तक सिर्फ इसी मैच की चर्चा हो रही है। पानीपत में कई होटलों में विशेष स्क्रीन लगाई गई है। भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है। इसके बावजूद सभी तरफ लोग टीवी के सामने डटे हुए हैं।
जैसे ही मैच शुरू हुआ, पानीपत में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। वहीं, कुरुक्षेत्र में तेज बारिश हुई। ऑफिस से लेकर घरों में लोग टीवी के सामने बैठे हैं। सभी को उम्मीद है कि भारत ही ये मैच देखेगा।
खुशनुमा मौसम में बन रहे पकौड़े
मौसम खुशनुमा हो गया है। मैच देखने का मजा भी बढ़ गया है। जहां दुकानों से ब्रेड, समोसे और पकौड़े मंगाए जा रहे हैं, वहीं घरों में गुलगुले भी बन रहे हैं।
Edited By: Ravi Dhawan