Move to Jagran APP

श्रीराम की बाल लीलाओं पर मुग्ध हुए श्रद्धालु

श्री आदर्श रामा ड्रामाटिक क्लब में चल रहे रामकथा महोत्सव में कथावाचक आचार्य लखन शांडिल्य ने रामजन्म के उपरांत अयोध्या में खुशी के माहौल भाव वभोर वर्णन कर प्रवचन देते हुए संगत को मुग्ध कर दिया। वहीं भगवान राम की बाल लीलाओं से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे समाजसेवी एवं आम आदमी पार्टी के नेता जयकंवर बिट्टू पहलवान का क्लब के सदस्यों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 11 Oct 2021 07:23 AM (IST)Updated: Mon, 11 Oct 2021 07:23 AM (IST)
श्रीराम की बाल लीलाओं पर मुग्ध हुए श्रद्धालु
श्रीराम की बाल लीलाओं पर मुग्ध हुए श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, समालखा : श्री आदर्श रामा ड्रामाटिक क्लब में चल रहे रामकथा महोत्सव में कथावाचक आचार्य लखन शांडिल्य ने रामजन्म के उपरांत अयोध्या में खुशी के माहौल भाव वभोर वर्णन कर प्रवचन देते हुए संगत को मुग्ध कर दिया। वहीं भगवान राम की बाल लीलाओं से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे समाजसेवी एवं आम आदमी पार्टी के नेता जयकंवर बिट्टू पहलवान का क्लब के सदस्यों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। जयकुंवार ने कहा कि भगवान राम मानव जाति के लिए आदर्श हैं और उन्हें पुरूषोत्तम राम भी कहा जाता है। उनके परमसेवक हनुमान जी दुखों का नाश करने वाले हैं तथा हमें उनसे निस्वार्थ कर्म व सेवा की शिक्षा लेनी चाहिए। हमें उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने पितृ वचन को सर्वोपरि माना और महलों के सुख त्याग कर चौदह वर्षों तक वनों में रहे। कथावाचक लखन शांडिल्य ने कहा कि धर्म और संस्कृति मनुष्य में संस्कार का निर्माण करती है। हमें इन्हीं संस्कारों को जीवन में अपनाते हुए समाज के लिए कार्य करने चाहिए। राम हमारी भारतीय संस्कृति के घोतक हैं। मनुष्य को धार्मिक क्रियाकलापों के लिए भी समय निकालना चाहिए। इससे मन को संतुष्टि मिलती है। इस अवसर पर प्रधान संतकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष कुलदीपचंद कपूर, उपप्रधान लालचंद चौपड़ा, कवल कपूर, सचिन कपूर, दीपक मल्होत्रा, बंटी चौपड़ा, बलवंत मल्होत्रा, अनमोल, मिन्टा टंडन, अनिल अरोड़ा, नीतिन, काका प्रेस आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

दूसरी ओर श्री सनातन धर्म संगठन रजि. पानीपत के तत्वावधान में श्री सुन्दरकाण्ड के पावन पाठ का आयोजन माडल टाऊन में किया गया। सर्वप्रथम श्री गणपति वंदना एवं हनुमान चालीसा का पावन पाठ किया गया। उसके बाद श्री सुन्दरकाण्ड के पाठ का शुभारंभ हुआ। संगठन के पदाधिकारी वेद शर्मा, रमेश शिगला, दलीप रहेजा, डा. सुरेन्द्र पुष्करणा, तिलक सोनी, लेखराज जताना ने श्री रामायण जी की पावन चौपाईयां मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सुदशरथ अजर बिहारी, सीताराम मनोहर जोड़ी, दशरथ नन्दन जनक किशोरी एवं भजन ''तेरी कृपा ही मेरा सबकुछ है मेरे पालनहारे'', एवं ''लहर लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का'' गाकर वातावरण को राममय बना दिया।

पाठ समापन पर श्री रामायण जी की आरती वंदन कर भण्डारे का आयोजन के साथ किया। कार्यक्रम में संगठन के प्रधान कृष्ण रेवड़ी, युधिष्ठिर लाल शर्मा, श्री कृष्ण गोपाल सेठी, रामनारायण रावल, ओम ढींगड़ा, चंद्रभान वर्मा, अनमोल डुडेजा, सुभाष गुलाटी, दयानन्द खुंगर, कपिल महेन्द्रु, तिलक मिगलानी, अश्विनी भारद्वाज, कैलाश लूथरा, तरूण गांधी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.