Move to Jagran APP

लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में घटा कोरोना संक्रमण

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 May 2021 06:24 AM (IST)Updated: Mon, 17 May 2021 06:24 AM (IST)
लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में घटा कोरोना संक्रमण

जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 24 मई कर दी है। लॉकडाउन के पहले और दूसरे सप्ताह की तुलना करें तो संक्रमित मरीजों की संख्या घटी है। चिताजनक ये है कि मौत का आंकड़ा बढ़ गया है।

loksabha election banner

रविवार को भी 357 की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, 12 की मौत हुई है। सरकार ने तीन मई को लाकडाउन घोषित किया था। नौ मई तक 4060 कोरोना संक्रमित मिले। इस अंतराल में 59 मरीजों की मौत हुई थी। 10 से 16 मई तक 3247 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 68 मौतें हुई हैं। रविवार को सात पुरुष और पांच महिलाओं की मौत हुई है। मृतकों में 11 की आयु 50 साल से अधिक और एक की आयु महज 29 साल थी। दो मरीजों की मौत घर, तीन की सिविल अस्पताल, एक की एनसी मेडिकल कालेज में हुई है।

बाकी की मृत्यु निजी अस्पतालों में हुई। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि पानीपत में कुल पाजिटिव 29059 में से 22792 रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केस 5519 है। 358 मरीज लापता हैं और अभी तक 390 की मौत हो चुकी है। इनकी हुई मौत :

-पानीपत वासी 52 साल के पुरुष

-सेक्टर-18 वासी 63 साल के पुरुष

-गांव अदियाना वासी 67 साल के पुरुष

-पानीपत वासी 58 साल की महिला

-शिव नगर वासी 29 साल का युवक

-शिव नगर वासी 75 साल की महिला

-पसीना खुर्द वासी 70 साल की महिला

-राजीव कालोनी वासी 60 साल के पुरुष

-चंदौली वासी 63 साल के पुरुष

-सेक्टर-25 वासी 56 साल की महिला

-झट्टीपुर वासी 53 साल की महिला

-पानीपत निवासी 50 साल के पुरुष तीन से नौ मई तक के आंकड़े : तारीख पाजिटिव मौत

3 मई 716 08

4 मई 668 11

5 मई 615 05

6 मई 487 06

7 मई 491 09

8 मई 462 10

9 मई 621 10 10 से 16 मई तक के आंकड़े :

तारीख पाजिटिव मौत

10 मई 737 08

11 मई 478 06

12 मई 627 09

13 मई 355 06

14 मई 276 13

15 मई 417 12

16 मई 357 12


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.