Move to Jagran APP

लड़की ने किया प्रेम विवाह तो परिवार का बहिष्कार

पानीपत : घर से भागकर प्रेम विवाह करने वाली युवती के परिवार का गांव दरियापुर की पंचायत ने बहिष्कार कर दिया। साथ ही, चेतावनी दी कि परिवार से बात करने वाले, खेत में घुसने देने और दुकान से सामान देने वाले पर 1100-1100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Thu, 21 May 2015 12:21 PM (IST)
Hero Image

पानीपत : घर से भागकर प्रेम विवाह करने वाली युवती के परिवार का गांव दरियापुर की पंचायत ने बहिष्कार कर दिया। साथ ही, चेतावनी दी कि परिवार से बात करने वाले, खेत में घुसने देने और दुकान से सामान देने वाले पर 1100-1100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

पीडि़त परिवार ने एसपी, डीसी, डीजीपी, हाई कोर्ट के न्यायाधीश, गृह मंत्री और मानवाधिकार आयोग में शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। दरियापुर के बलबीर सिंह सैनी ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी पूनम की शादी कवि गांव के विकास से हुई थी।12 अप्रैल को उसके भाई की बेटी प्रियंका पूनम के देवर बीरेंद्र और पड़ोस की मंजू वीरेंद्र के दोस्त विकास के साथ चली गई थी।

प्रियंका ने बीरेंद्र के साथ कोर्ट में शादी कर ली और अब वे दोनों पुलिस की सुरक्षा में पुलिस लाइन में हैं। बलबीर का आरोप है कि इस मामले में उसके बेटे सोनू को पुलिस ने कई दिन तक हिरासत में रखा। सोनू की पत्नी पूनम से भी पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन उन्हें निर्दोष पाए जाने पर छोड़ दिया।

बलबीर का कहना है कि 17 मई को दरियापुर गांव की सैनी चौपाल में समाज के कई ठेकेदारों ने पंचायत कर उसके परिवार का बहिष्कार कर दिया। साथ में 36 बिरादरी के लोगों को आगाह किया कि वे उसके परिवार से कोई संबंध न रखें। उसका बेटा सोनू गांव में प्रवीण की परचून की दुकान से सामान लेने गया तो प्रवीण ने सामान देने से इन्कार कर दिया। बलबीर ने अपनी जान का खतरा बताया है और पुलिस से सुरक्षा की मांगा है।


आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।