Move to Jagran APP

करनाल में कम नहीं हो रहा कोरोना संक्रमण का कहर, बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा, 11 की गई जान

करनाल में कोरोना संक्रमण के कहर ने जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। संक्रमित केसों के साथ-साथ मरने वालों का आंकड़ा भी नहीं रुक रहा। अब 11 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। रिकवरी रेट 88.43 फीसद पर पहुंच गई।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 20 May 2021 08:49 AM (IST)Updated: Thu, 20 May 2021 08:49 AM (IST)
करनाल में कम नहीं हो रहा कोरोना संक्रमण का कहर, बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा, 11 की गई जान
करनाल में 11 लोगों की कोेराेना से मौत।

करनाल, जेएनएन। करनाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को 11 लोगों की मौत के साथ कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 443 तक पहुंच गई। लोगों की जागरूकता से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने पर कुछ राहत जरूर मिली है।

loksabha election banner

बुधवार को 270 मरीज संक्रमित, 430 स्वस्थ

लाॅकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और आमजन की जागरूकता के चलते पिछले 13 दिनों के मुकाबले संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। बुधवार को 270 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 430 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक लिए गए 345686 में से 308827 सेंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अब तक 37209 पॉजिटिव केस सामने आए थे जिनमें 32904 मरीज ठीक होकर घर चले गए। जिले के पॉजिटिविटी रेट 8.47 फीसद और रिकवरी रेट 88.43 फीसद तथा मृत्यु दर 1.19 फीसद है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में बुधवार को 430 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और कोरोना से संक्रमित 270 नए केस सामने आए हैं। अब तक 443 कोरोना पोजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिला में कोरोना वायरस के 3862 एक्टिव केस हैं।

465 नॉन आईसीयू बेड में से 96 खाली, आईसीयू के 22 बेड खाली

उपायुक्त ने बताया कि जिले के किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। उपमंडल स्तर पर भी आठ सीएचसी में कोविड अस्पताल बनाए गए हैं, जहां ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। जिले में 465 आक्सीजन सहित नॉन एसी बेड और 359 भरे हुए हैं तथा 96 बेड खाली हैं जबकि ऑक्सीजन सहित आईसीयू बेड 253 हैं, जिनमें 231 भरे हुए हैं तथा 22 खाली हैं। केसीजीएमसी ऑक्सीजन के साथ नॉन आईसीयू 190 बेड हैं, जिसमें 175 भरे हुए हैं। ऑक्सीजन के साथ आईसीयू के 110 बेड हैं, जो भरे हुए हैं।

एडीआर केंद्र में 103 लोगों को संक्रमण बचाव का टीका लगाया

एडीआर केंद्र में बुधवार को टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 45 वर्ष से अधिक आयु और 45 वर्ष से कम आयु के सभी कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। 103 व्यक्तियों को टीका लगवाया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण करनाल जसबीर व अन्य मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.