Move to Jagran APP

बच्‍चों और किशोरों के लिए कोरोना की तीसरी लहर घातक, इन लक्षणों को पहचानें

हरियाणा में बच्‍चे और किशोर कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में तेजी से आंकड़ें बढ़ रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर बच्चे व किशोरों के लिए घातक साबित हो रही। कुरुक्षेत्र में एक सप्ताह में 1093 में से 176 किशोर हुए कोरोना संक्रमित।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 02:41 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 02:41 PM (IST)
हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। कोरोना की तीसरी लहर बच्चों और किशोरों को अपनी चपेट में ले रही है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 1093 पाजिटिव मामले मिले हैं, इनमें से 176 यानी 16 प्रतिशत मरीज स्कूल या कालेजों के विद्यार्थी पाए गए हैं। यह तब है जब घर बैठे आनलाइन कक्षाएं लग रही हैं और बच्चे स्कूल व कालेज भी नहीं जा रहे। इसके बावजूद कोरोना का प्रभाव इस बार विद्यार्थियों को अपनी चपेट में ले रहा है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग तेजी से 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का टीकाकरण करने में लगा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग 79 प्रतिशत किशोरों काे पहली डोज भी लगा चुका है। मगर वायरस तेजी से स्कूल व कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को संक्रमित कर रहा है। किसी बच्चे को तेज बुखार, सिरदर्द, सांस लेते में तकलीफ, उल्टी-दस्त, डायरिया, पेट में दर्द की समस्या है तो तुरंत अनुभवी चिकित्सक से परामर्श लें।

loksabha election banner

तिथि कुल विद्यार्थी

20 जनवरी 253 35

19 जनवरी 195 29

18 जनवरी 165 36

17 जनवरी 196 27

16 जनवरी 112 21

15 जनवरी 172 28

42000 किशोरों को लग चुका है बचाव का टीका : डा. अनुपमा सिंह

डिप्टी सिविल सर्जन डा. अनुपमा सिंह ने बताया कि जिले में 53 हजार में से 42000 किशोरों का वैक्सीनेशन हो चुका है। विभाग 79 प्रतिशत किशोरों को सुरक्षा का टीका लगाने में कामयाब रहा है। विभाग की ओर से किशोरों के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर लगाकर टीकाकरण करने का काम कर रहा है।

ये हैं लक्षण

बुखार, दस्त, सिर दर्द, थकावट, कमजोरी, बंद नाक, पेट दर्द आदि संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण होते हैं। ऐसे मौके पर तुरंत चिकित्सकों से परामर्श लेकर जांच कराएं। तेज बुखार, दम फूलना, होठों के रंग में परिवर्तन, स्वाद गायब हो जाना, अधिक पेट दर्द आदि कोरोना के गंभीर लक्षण में शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.