Move to Jagran APP

प्रदूषण पर वार, 11 उद्योग बंद, 28 को नोटिस

स्मॉग और प्रदूषण पर किसानों के साथ उद्योगों पर भी शिकंजा कस दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से की गई 80 उद्योगों की जांच में 39 में अवैध रूप से ईंधन जलता हुआ पाया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Nov 2019 09:54 AM (IST)Updated: Wed, 06 Nov 2019 06:36 AM (IST)
प्रदूषण पर वार, 11 उद्योग बंद, 28 को नोटिस
प्रदूषण पर वार, 11 उद्योग बंद, 28 को नोटिस

ागरण संवाददाता, पानीपत : स्मॉग और प्रदूषण पर किसानों के साथ उद्योगों पर भी शिकंजा कस दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से की गई 80 उद्योगों की जांच में 39 में अवैध रूप से ईंधन जलता हुआ पाया गया। इनमें से 11 को बंद कर दिय गया, जबकि 28 को नोटिस जारी किया गया है। उधर, पराली जलाने के पांच मामले पकड़े गए हैं। यह रहस्योद्घाटन मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा की डीसी के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस में सामने आए। उधर, सोमवार को मौसम साफ रहा। पश्चिमी हवा चलने से एक्यूआइ में सुधार रहा। रविवार को शाम चार बजे यह 475 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया था, जो घटकर 379 पर आ गया। अलग-अलग स्थानों पर कूड़ा जलाने के 12 केस मिले

loksabha election banner

शहर में अलग-अलग स्थानों पर कूड़ा जलाने के 12 केस पाए गए हैं। इसके लिए नगर निगम को नोटिस दिया गया। दो केस निर्माण कार्य के सामने आए। इन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उधर, कृषि विभाग की ओर से भी दो मेले जिला स्तर पर किसानों को जागरूक करने के लिए लगाए गए हैं। डीसी ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए निर्धारित समय अवधि के बाद यदि कोई डीजे इत्यादि बजाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उद्यमियों ने मांगी फैक्ट्री चलाने की इजाजत

जिले में 8 नवंबर तक उद्योग चलाने पर प्रतिबंध है। प्रतिबंध के बावजूद भी ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में एक उद्योग चलता मिला। इसे क्लोजर नोटिस जारी किया गया। सोमवार को ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया सहित सेक्टर 29 पार्ट दो के उद्यमी आरओ संदीप बुद्धिराजा से मिले। उद्यमी तिलक राज शर्मा ने कहा कि उद्योगों को बंद रखने से नुकसान हो रहा है। लेबर और बिजली खर्च बढ़ रहा है। उन उद्योगों को बंद नहीं किया जाना चाहिए जो नियमों का परिपालन करते हैं। इस अवसर पर ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया के विनोद ग्रोवर, पानीपत डायर्स एसोसिएशन के भीम राणा, मुकेश रेवड़ी, तिलक राज शर्मा, राजीव अग्रवाल मौजूद रहे।

एनजीटी सेल से आए नए आरओ संदीप सिंह

जिले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जिम्मेवारी एनजीटी सेल में तैनात रहे संदीप सिंह को सौंपी गई। उन्होंने देर शाम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ संदीप बुद्धिराजा से कार्यभार ले लिया। संदीप बुद्धिराजा को भिवानी भेजा गया है। संदीप सिंह एनजीटी सेल में प्रदूषण संबंधी मामले देख रहे थे। पानीपत में एनजीटी के कई मामले विचाराधीन है।

तीन दिन और बंद रहेंगे उद्योग

उद्योगों को अब 8 नवंबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। पहले यह प्रतिबंध 05 नवंबर तक था। ईपीसीए चेयरमैन भूरे लाल ने दिल्ली सहित एनसीआर में उद्योगों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। पानीपत में 800 उद्योग पर इसका असर है। कूड़े में लगा रहे आग

सफाई कर्मचारी प्रतिबंध के बावजूद कूड़ा इकट्ठा कर आग लगा रहे हैं। सोमवार को भी जाटल रोड पर कूड़े में आग लगाई गई है। दूसरी तरफ नगर निगम ने चौथे दिन भी पौधों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी की छिड़काव कराया। घंटे दर घंटे एआइक्यू का ब्योरा

समय पीएम 2.5

सुबह 6 बजे 175

8 बजे 182

10 बजे 221

12 बजे 222

02 बजे 207

04 बजे 333

06बजे 355

07 बजे 365

------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.