Move to Jagran APP

विधायक के बाद सांसद ने किया उन्हीं विकास कार्यों का शिलान्यास, बातों बातों में कटाक्ष

कस्बे में विकास पर सियासत का सफर थम नहीं रहा है। शुक्रवार को जिन विकास कार्यों का हलका विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया था उन्हीं का शनिवार को सांसद भाटिया ने गोल्डन पार्क में एक साथ शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 12 Jan 2020 07:34 AM (IST)Updated: Sun, 12 Jan 2020 07:34 AM (IST)
विधायक के बाद सांसद ने किया उन्हीं विकास कार्यों का शिलान्यास, बातों बातों में कटाक्ष
विधायक के बाद सांसद ने किया उन्हीं विकास कार्यों का शिलान्यास, बातों बातों में कटाक्ष

जागरण संवाददाता, समालखा :

loksabha election banner

कस्बे में विकास पर सियासत का सफर थम नहीं रहा है। शुक्रवार को जिन विकास कार्यों का हलका विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया था, उन्हीं का शनिवार को सांसद भाटिया ने गोल्डन पार्क में एक साथ शिलान्यास किया। सांसद ने नाम के चक्कर में न पड़ने का जिक्र करते हुए विकास पर हो रही सियासत से किनारा करने की कोशिश भी की, लेकिन बातों बातों में हलका विधायक को नसीहत देने के साथ उन पर कटाक्ष भी कर गए। इससे पहले नपा के वाइस चेयरमैन सुनील शर्मा व पार्षदों ने उनका फूलमाला पहना स्वागत किया। विकास नहीं, चुनाव में करें राजनीति

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि मैं नाम और फोटो के चक्कर में पड़ने वाला नहीं हूं। नाम राजा महराजाओं का नहीं रहा। वो केवल परमात्मा और संत फकीरों का ही होता है। इसलिए नाम के चक्कर में पड़ने से बचें। मैं तो पार्षद भाइयों को कह भी रहा था की इस चक्कर में मुझे मत खीचों। वो माने नहीं तो मैंने पहले ही प्रोटोकोल के हिसाब से शिलापट पर विधायक का नाम भी लिखवाने के लिए कहा था। मुझे पता नहीं था की विधायक ऐसा करेंगे। असल में उनकी भी गलती नहीं है। कांग्रेस के कार्यकाल में नारियल फोड़ने और पत्थर लगाने की परंपरा बनी हुई थी। उन्होंने विधायक से कहा कि राजनीति चुनाव के समय होती है, चुनाव जा चुके हैं। इसलिए पत्थर की राजनीति से बाहर निकल क्षेत्र का विकास कराए। मैं उनसे बात भी करूंगा। उन्होंने विधायक पर छात्राओं के लिए चलवाई स्पेशल बस पर भी कटाक्ष किया। दूसरी तरफ पूर्व विधायक के भाई विक्रम मछरौली ने कहा कि विकास पर ये सियासत ठीक नहीं है।

पहले सांसद शिलान्यास करते तो मैं नहीं करता

विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने कहा कि सांसद का मैं सम्मान करता हूं। उनके द्वारा विकास कार्यों का शिलान्यास करने बारे जानकारी उन्हें न तो नपा अधिकारियों ने दी और न ही कार्यक्रम रखने वालों ने। जबकि नपा चेयरपर्सन के निमंत्रण पर उनका कार्यक्रम पहले से ही तय था। यदि सांसद के कार्यक्रम की जानकारी दी जाती तो मुझे उनके साथ आने से कोई परहेज नहीं था। अगर सांसद पहले शिलान्यास कर देते तो हम दोबारा से नहीं करते। लोगों ने रखी मांग --

सांसद के सामने कस्बा वासियों ने दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस का ठहराव कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि कस्बे से काफी लोग ब्यास और अमृतसर सत्संग में जाते हैं। लेकिन वहां तक जाने वाली किसी भी गाड़ी का ठहराव न होने पर उन्हें परेशानी होती है।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर, शशिकांत कौशिक, कृष्ण छौक्कर, मंजीत डिकाडला, पार्षद जयपाल कुहाड, वीरेंद्र गौतम, सुरेश झंडा, सुभाष शर्मा, जगतार बिल्ला, जितेंद्र भापरा, श्याम बरेजा, नरेश बैनीवाल, नपा सचिव प्रदीप खर्ब, विनोद छौक्कर, अनिल बैनीवाल, दलबीर दूहन, नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

इनका किया शिलान्यास --

-25 लाख से गोल्डन पार्क का सौंदर्यकरण।

-1 करोड़ से भापरा में आदर्श तालाब।

-15 लाख से जौरासी रोड वार्ड दो में पार्क का निर्माण।

-30 लाख से गढ़ी छाजू रोड स्थित डंपिग ग्राउंड की चारदीवारी।

-14.90 लाख से भापरा में जनरल चौपाल का निर्माण।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.