Move to Jagran APP

LockDown 4 Panipat News : नियम पुराने, जरूरत के अनुसार बढ़ेगी छूट, सहमति से बाजार खुले

लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद लोगों में नियम जानने की उत्‍सकुता बढ़ी है। आखिर छुूट कहां मिली। वहीं डीसी ने कहा- जरूरत अनुसार छूट बढ़ाई जाएगी अभी एसोसिएशन की सहमति से खुले बाजार।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Mon, 18 May 2020 09:25 AM (IST)Updated: Mon, 18 May 2020 09:25 AM (IST)
LockDown 4 Panipat News : नियम पुराने, जरूरत के अनुसार बढ़ेगी छूट, सहमति से बाजार खुले
LockDown 4 Panipat News : नियम पुराने, जरूरत के अनुसार बढ़ेगी छूट, सहमति से बाजार खुले

पानीपत, जेएनएन। आज से लॉकडाउन 4.0 शुरू हो रहा है। पुराने नियमों के साथ ही शहर में बाजार खुलेंगे। यानी सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक दुकानें खोल सकते हैं। बायें और दायें तरफ का नियम भी लागू रहेगा। ढाबों से खाना पैक कराके ही ला सकते हैं। इन सबके बीच, शहर के लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि वे कोरोना के साथ जीना सीख रहे हैं। अगर इसके सामने हार मान जाएंगे तो ङ्क्षजदगी कैसे चलेगी। हमें सावधानी बरतते हुए खुद के साथ समाज की भी रक्षा करनी है। लॉकडाउन में हमने सीख भी लिया है। डीसी हेमा शर्मा ने कहा कि जरूरत अनुसार छूट बढ़ाई जाएगी। अभी बाजार एसोसिएशन की सहमति अनुसार बाजार खुले हैं।

loksabha election banner

कोरोना के साथ सतर्कता से जीना होगा

पानीपत एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल का कहना है कि कोरोना के साथ सतर्कता से जीना होगा। अर्थव्यवस्था की पटरी फिर से दौड़ेगी। लॉकडाउन के नियमों का सभी पालन करें। मास्क लगाने के साथ-साथ शारीरिक दूरी व सैनिटाइजर लगाएं। बार-बार हाथ साफ करें। नियमों का पालन करने से ही बचाव होगा। यह वैश्विक संकट है। हमें मिलजुल कर ही इसका सामना करना पड़ेगा। सरकार हमारा सहयोग कर रही है। हमें भी अपने आसपास के लोगों का सहयोग करना होगा। 

उम्मीदों के सहारे आगे बढऩा है 

उद्यमी विनोद गुप्ता का कहना है कि कोरोना के चलते कुछ दिन कदम थम जरूर गए हैं, लेकिन सब खत्म नहीं हुआ है। उम्मीदों के सहारे आगे बढऩा है। सरकार हमारा पूरा सहयोग कर रही है। हमें लॉकडाउन के नियमों का पालन करना है। शारीरिक दूरी बनाए रखें। मास्क लगाएं। बार-बार हाथ धोएं। भीड़ का हिस्सा बनने से बचें। अपने आसपास जरूरतमंदों की सहायता करें। आने वाले दिनों में मेहनत करने से परिणाम सार्थक मिलेंगे। 

आज हम ट्रांसपोर्टरों की जिम्मेदारी है कि हमें अपने स्टाफ और सवारियों की सुरक्षा के लिए शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखना होगा। अपने ड्राइवर और कंडक्टरों के स्टाफ के अलावा सवारियों को भी मास्क लगाने और समय-समय पर सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के लिए जागरूक करना होगा। अभी पूरी दुनिया इस लाइलाज बीमारी की दवा की खोज कर रही है। जब तक इसकी दवा नहीं मिलती, तब तक हमें इसके साथ जीना सीखना होगा। यही हमारे और हमारी भावी पीढ़ी के लिए हितकारी होगा।

ट्रांसपोर्टर शुभम कौशिक

घर पर अभ्यास, खेत भी संभाला 

बॉङ्क्षक्सग के सब जूनियर नेशनल चैंपियन सिवाह गांव के अक्षत कादियान ने बताया कि लॉकडाउन में घर पर रहकर हर रोज सुबह-शाम दो-दो घंटे अभ्यास करता है। वीडियो बनाकर अपने कोच रोहताश को भेजता है। कोच वीडियो देख तकनीक में सुधार करवाते हैं। आगे भी घर ही रहकर अभ्यास की आदत डाल रहा हूं।    

फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें 

एडवोकेट सुरेंद्र दूहन का कहना है कि लॉकडाउन-4 शुरू हो चुका है, लेकिन इससे घबराएं नहीं। प्रदेश सरकार, पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का ठीक से पालन करें। जरूरी कार्यों से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें। काम खत्म होते ही सीधे घर लौट आएं। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें। कोरोना को हराने के लिए सेहत का ध्यान रखें। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.