Move to Jagran APP

लूट का अजब तरीका, Central Bank of India का ATM उखाड़ ले गए बदमाश, शटर खुला तो सब हैरान

अंबाला-जगाधरी मार्ग पर स्थित साहा में बने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को बदमाश लूट ले गए। एटीएम में करीब 19.46 लाख रुपये थे।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 22 Feb 2020 06:59 PM (IST)Updated: Sat, 22 Feb 2020 07:42 PM (IST)
लूट का अजब तरीका, Central Bank of India का ATM उखाड़ ले गए बदमाश, शटर खुला तो सब हैरान
लूट का अजब तरीका, Central Bank of India का ATM उखाड़ ले गए बदमाश, शटर खुला तो सब हैरान

पानीपत/अंबाला, जेएनएन। एटीएम पर लुटेरों की नजर है। 10 दिनों में तीसरा एटीएम बदमाशों ने उखाड़ दिया। इसमे से दो को लूट ले गए, जिसमें 42.06 लाख रुपये थे। जबकि एक एटीएम जागरूक नागरिक की वजह से बच गया था। 

loksabha election banner

दरअसल साहा-शहजादपुर रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को बदमाश उखाड़ ले गए। एटीएम में 19.46 लाख रुपये कैश था। बदमाशों ने वारदात से पहले एटीएम रूम में घुसकर सीसीटीवी पर स्प्रे की, फिर घटना को अंजाम दिया गया। घटना के वक्त एटीएम पर कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था। 

सुबह वारदात का पता चला

बैंक शाखा अधिकारियों को सुबह आकर पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, थाना साहा पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। घटना देर रात करीब दो बजे के आसपास हुई। एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि बदमाशों ने वारदात से पहले सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया था। एटीएम के बाहर लगे कैमरे में वारदात को अंजाम देने वाले पांच से छह लोग दिखाई दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने बैंक मैनेजर मोहित कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

शटर खोलकर देखा तो गायब मिली एटीएम

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा और एटीएम दोनों साथ-साथ है। बैंक में सिक्योरिटी गार्ड है, जबकि एटीएम के लिए कोई नहीं। शनिवार सुबह करीब आठ बजे एक कर्मचारी एटीएम खोलने के लिए पहुंचा तो उसे शटर का ताला कटा हुआ। शटर उठाया तो एटीएम मशीन गायब मिली। स्प्रे की शीशी पड़ी हुई थी। सीसीटीवी पर भी स्प्रे डाली हुई थी तथा एटीएम की तारें भी काटी हुई थी। उसने तुरंत सूचना दी। थाना साहा प्रभारी चंद्रभान सिंह को इसकी सूचना दी गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक जोरवाल टीम सहित पहुंचे। पुलिस ने बैंक अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर दी है। 

यहां हो चुकी वारदात

पानीपत के उरलाना कलां गांव में 13 फरवरी को बदमाशों ने एसबीआइ की एटीएम उखाड़ लिया। जब 23.50 लाख रुपये से भरी एटीएम को ले जाने लगे तो पड़ोस में रह रहे युवक जाग गए। उन्होंने घर की छत से पथराव शुरू कर दिया। इससे बदमाश एटीएम को छोड़ भाग गए। वहीं 18 फरवरी को कैथल के कलायत क्षेत्र में बदमाश एटीएम को उखाड़ ले गए। उसमें 22.60 लाख रुपये थे।

घटना रात करीब दो बजे की है। जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है वह सीसीटीवी में पांच से छह लोग नजर आ रहे हैं। घटना के बारे में सुबह आकर पता चला है और बैंक में 19.46 लाख रुपये कैश था। पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज करवा दी गई है। 

-मोहित कुमार, बैंक मैनेजर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.