Move to Jagran APP

जिनको 'भारत माता की जय' में आपत्ति है संघ की शाखा में अाएं : विज

हरियाणा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिन लोगों को भारत माता की जय बोलने पर आपत्ति या दिक्‍कत है वे आरएसएस की शाखा में आएं, उनकी शंका का समाधान हो जाएगा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 08 Apr 2016 04:49 PM (IST)Updated: Sat, 09 Apr 2016 10:49 AM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भारत माता की जय बोलने के मुद्दे पर माहौल को गरमा दिया है। विज ने एक ट्विट कर कहा है कि जिन लोेगों को भारत माता की जय बोलने में परेशानी है वे आरएसएस की शाखाओं में आएं। उनकी सारी भ्रांति दूर हो जाएगी।

loksabha election banner

विज ने ट्विट में लिखा है कि आरसएस के पास देश विरोधी तत्वों का डीएनए बदलने की क्षमता है। उनके ट्विट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। विज का कहना है कि 'भारत माता की जय' बोलना का मुद्दा सीधे- सीधे राष्ट्रवाद से जुड़ा है। इसको कोई और रंग नहीं दिया जा सकता।

अनिल विज विभिन्न मुद्दों पर अपने ट्विट के कारण चर्चाओं में रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस की शाखाओं में 'भारत माता की जय' बोलने का विरोध करने वाले लोग अपन हर शंका का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

विज के ट्विट

- '' RSS has the capability of changing the DNA of anti-national elements: Anil Vij, Haryana Minister

- ''Those who have difficulty in chanting 'Bharat Mata Ki Jai' should attend some RSS shakha & all their confusions will be resolved: Anil Vij


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.