कैप्टन और विज के विवाद के बीच खेल स्कूल मामले की जांच शुरू
कैप्टन द्वारा राई स्कूल की ऑडिट करवाए जाने और खेल मंत्री द्वारा ऑडिट टीम के विरुद्ध मामला दर्ज करवाए जाने के मुद्दे पर दोनों में ठनी हुई है। ऐसे में स ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार के निर्देश पर मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने राई स्पोर्ट्स स्कूल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच शुरू कर दी है। पहले यह जांच सीनियर आइएएस अधिकारी अशोक खेमका को करनी थी। लेकिन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच विवाद बढ़ता देख मुख्यमंत्री ने जांच मुख्य सचिव को सौंप दी।
मुख्य सचिव ने राई स्पोर्ट्स स्कूल के दस्तावेज मंगवाकर उन्हें अपने कार्यालय में खंगाला। इस दौरान स्कूल की निदेशक प्रिंसिपल भारती अरोड़ा भी मुख्य सचिव कार्यालय में मौजूद रहीं। भारती अरोड़ा ने मुख्य सचिव के समक्ष कई दस्तावेज पेश किए। मुख्य सचिव ने भारती से कई सवाल जवाब किए। करीब तीन घंटे तक मुख्य सचिव ने राई स्कूल की फाइलों की गहनता से जांच की गई। मुख्य सचिव द्वारा इस मामले में स्कूल के स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें: गोल्फ कार्ट से नीचे गिरने से मेजर जनरल संजीव हरबंस गुप्ता की मौत
गौरतलब है कि स्कूल स्टाफ व कर्मचारी प्रिंसिपल पर सामान खरीद में कई तरह के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगा रहे है, जबकि प्रिंसिपल द्वारा स्टाफ पर अनियमितताओं का आरोप लगाया जा रहा है। राई से कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया इस मुद्दे को विधानसभा में उठा चुके हैैं। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा राई स्कूल की ऑडिट करवाए जाने और खेल मंत्री द्वारा ऑडिट टीम के विरुद्ध मामला दर्ज करवाए जाने के मुद्दे पर दोनों में ठनी हुई है।
दो मंत्रियों के बीच उलझे इस विवाद में खेमका ने खुद को बड़ी ही चतुराई से अलग किया है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार से लिखित में अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा संबंधित व्यक्तियों को तलब करने की पावर मांगी। यह पावर उन्हें नहीं मिली और सरकार ने जांच मुख्य सचिव को सौंप दी।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंची हरियाणा के भाजपाइयों की धमक
कैप्टन के नेतृत्व वाली कमेटी की बैठक में नहीं जाएंगे विज
दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कैप्टन अभिमन्यु के नेतृत्व वाली कैबिनेट सब कमेटी की 14 जून को होने वाली बैठक में भागीदारी करने से इंकार कर दिया है। इस बैठक में कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 58 साल से 60 साल किए जाने पर फैसला होना है। विज का कहना है कि वे जूनियर मंत्री के नेतृत्व वाली कमेटी की बैठक में भागीदारी नहीं करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।