Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रागिणी गायिका सपना चौधरी को हाइकोर्ट से मिली राहत, सुनवाई स्थगित

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 07:14 PM (IST)

    रागिणी गायिका सपना चौधरी ने कुछ माह पूर्व गुरुग्राम के सेक्टर 29 थाना क्षेत्र के चकरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में रागिणी प्रस्तुत की थी। इसपर बड़ा ...और पढ़ें

    Hero Image
    रागिणी गायिका सपना चौधरी को हाइकोर्ट से मिली राहत, सुनवाई स्थगित

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा की रागिणी गायिका सपना चौधरी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी कर रोक जारी रखते हुए मामले की सुनवाई 19 जुलाई तक स्थगित कर दी।

    गौरतलब है कि रागिणी गायिका सपना चौधरी ने कुछ माह पूर्व गुरुग्राम के सेक्टर 29 थाना क्षेत्र के चकरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम  में रागिणी प्रस्तुत की थी। रागिणी में एक जाति विशेष पर टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए खांडसा गांव के सतपाल तंवर ने सेक्टर-29 पुलिस थाना में सपना व अन्य के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए सपना चौधरी ने 2 सितम्बर को गुरुग्राम की जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन याचिका खारिज कर दी गई। इसके बाद सपना ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।   

    यह भी पढ़ें: हड़ताल के आह्वान के बावजूद कई दवा विक्रेताओं ने जनहित में खुली रखी दुकानें