Move to Jagran APP

हरियाणा के स्कूलों में कोरोना से बचाव का घेरा होगा मजबूत, इम्‍युनिटी बढा़ने को बच्चे करेंगे योग

हरियाणा में स्‍कूल खोलने जाने के साथ ही उनमें बच्‍चों को काेरोना से बचाने के उपाय भी किए जा रहे हैं। राज्‍य के स्‍कूलों में कोरोना से बचाव का घेरा मजबूत किया जाएगा। राज्‍य के स्‍कूलों में बच्‍चे अब रोज योग करेंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 03:17 PM (IST)Updated: Fri, 23 Oct 2020 03:17 PM (IST)
हरियाणा के स्कूलों में कोरोना से बचाव का घेरा होगा मजबूत, इम्‍युनिटी बढा़ने को बच्चे करेंगे योग
हरियाणा में बच्‍चों काे याेग कराते योगाचार्य दिनेश गुलाटी।

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोरोना के चलते स्कूल अभी नियमित पढ़ाई के लिए नहीं खुल पा रहे हैं। जैसे ही सरकारी स्कूल खुलेंगे, वहां बच्‍चों को कोरोना से बचाव को मजबूत सुरक्षा घेरा मजबूत किया जाएगा। स्‍कूलों में बच्‍चों की इम्‍युनिटी बढ़ाने को योग कराया जाएगा। ऐसे में स्‍कूलों तें सुबह प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राएं योग करते और आसन लगाते नजर आएंगे। स्कूली विद्यार्थियों की इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने के लिए खाली पीरियड या फिर गेम पीरियड में भी योगाभ्यास कराया जाएगा।

loksabha election banner

पहले चरण में डीपीई और पीटीआइ को जिला मुख्यालय पर कैंप लगा दिया जाएगा प्रशिक्षण

प्रदेश में प्राथमिक स्तर से ऊपर कुल 5729 सरकारी स्कूल हैं। पहले चरण में शारीरिक शिक्षकों (डीपीई और पीटीआइ) को जिला मुख्यालय पर सौ-सौ के ग्रुप में सात दिन तक योग की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिन स्कूलों में डीपीई या पीटीआइ नहीं हैं, वहां दूसरे शिक्षकों को बुलाया जाएगा ताकि बच्चों को योग कराने में कोई दिक्कत नहीं आए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल नवंबर के पहले सप्ताह में पंचकूला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ट्रेनिंग कैंपों का शुभारंभ करेंगे।

करनाल में एक योग कक्षा के बाद योगाचार्य दिनेश गुलाटी को सम्‍मानित करते लोग।

रोजाना प्रार्थना सभा के साथ ही खाली या फिर गेम पीरियड में कराया जाएगा बच्चों को योगाभ्यास

हरियाणा योग परिषद के सहयोग से चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने सभी जिला प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर को निर्देश जारी कर दिए हैं। डा. जयदीप आर्य परिषद के चेयरमैन हैं। सभी स्कूलों को डीपीई, पीटीआइ या अन्य शिक्षक का नाम देने को कहा गया है जिन्हें ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। ट्रेनिंग पर करीब 92 लाख रुपये खर्च होंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए तमाम इंतजामों की जिम्मेदारी जिला प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर को सौंपी गई है। प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों को नाश्ता, मैट, टी-शर्ट हरियाणा योग परिषद उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा प्रशिक्षकों की तैनाती की जिम्मेदारी भी परिषद की रहेगी।

योग कर आसानी से हरा सकते हैं कोरोना को

सीएम सिटी करनाल में कई सालों से योग कक्षाएं चलाने वाले योगाचार्य दिनेश गुलाटी कहते हैं कि अगर हम अपने जीवन में योग को अंगीकार करें तो कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है। इसलिए स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराने की पहल वास्तव में सराहनीय है। दिनेश गुलाटी के अनुसार इम्युनिटी बढ़ाने मेें प्राणायाम सर्वाधिक असरकारी है जिसे बच्चे भी आसानी से कर सकते हैं। भस्त्रिका, कपालभाति और अनुलोम-विलोम भी कारगर हैं। भ्रामरी, उद्गित और प्रणव ध्यान प्राणायाम से तनाव घटने के साथ ही एकाग्रता बढ़ती है। सकारात्मकता भी बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Punjab Assembly Session: पंजाब ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास कर राज्यपाल को सौंपा,MSP पर फसल न खरीदी तो 3 साल जेल

यह भी पढ़ें: क्‍या पंजाब में केंद्रीय कृषि कानून होंगे बेअसर, जानिये राज्‍य सरकार के बिलों व केेंद्र के कानूनों में अंतर


यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू का फिर पंजाब सरकार पर हमला, कहा- MSP नहीं दे सकते तो माफिया राज बंद करो

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.