Move to Jagran APP

कानून में बदलाव की तैयारी, नशे पर नियंत्रण को Narcotics Bureau, तस्करों की Property attach

हरियाणा मेें नशे पर अंकुश लगाने के लिए एक साल के भीतर अलग से हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो बनाया जाएगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 21 Dec 2019 09:21 AM (IST)Updated: Sun, 22 Dec 2019 08:55 AM (IST)
कानून में बदलाव की तैयारी, नशे पर नियंत्रण को Narcotics Bureau, तस्करों की Property attach

जेेेेेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा मेें नशे पर अंकुश लगाने के लिए एक साल के भीतर अलग से 'हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो' बनाया जाएगा। इससे नशे के अवैध धंधे की जड़ों तक पहुंचकर बड़े तस्करों को दबोचा जा सकेगा। इसके अलावा अवैध शराब के तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के लिए कानून में भी बदलाव की तैयारी है। नया कानून बनने से शराब तस्करों के वाहनों के अलावा उनकी प्रॉपर्टी को भी अटैच किया जा सकेगा।

loksabha election banner

गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा सचिवालय में 'ऑपरेशन प्रहार' की समीक्षा बैठक में बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक महीने में 281 केस दर्ज कर 319 लोगों को पकड़ा गया है। इस दौरान करीब छह किलोग्राम अफीम, 24 सौ किलो चूरा पोस्त, दस किलो चरस, 262 किलो गांजा, दो किलो स्मैक, 870 ग्राम हेरोइन के साथ ही नशे की 83,446 गोलियां, 2628 कैप्सूल, 335 इंजेक्शन तथा 1612 सिरप बरामद किए गए।

गृह मंत्री ने नशे के खिलाफ मुहिम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि नशा तस्करों की जानकारी पुलिस के टोल फ्री नंबर 18001801314 तथा मोबाइल नंबर 7087089947 पर भी दी जा सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर गली-मोहल्लों में नशा या अवैध शराब बेचने की जानकारी मिलती है तो इन नंबरों पर फोन करें। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी।

इससे पहले गृह मंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को 'ऑपरेशन प्रहार' में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान गृह सचिव राजेश खुल्लर और पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत अभी तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट रखी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.