Move to Jagran APP

Nayab Saini के किन मंत्रियों को मिला दुष्यंत चौटाला और अनिल विज सहित इन नेताओं का दफ्तर? पढ़िए इस खबर में

भाजपा (Haryana News) के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के बाद आखिरकार मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini) के मंत्रिमंडल का विस्तार हो ही गया। आज उन मंत्रियों को दफ्तर भी अलॉट कर दिया गया। दुष्यंत चौटाला का दफ्तर कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता (Kamal Gupta) को मिला हुआ जबकि अनूप धानक का दफ्तर महिपाल ढांडा को मिला है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Published: Wed, 20 Mar 2024 01:34 PM (IST)Updated: Wed, 20 Mar 2024 01:41 PM (IST)
Nayab Saini के किन मंत्रियों को मिला दुष्यंत चौटाला और अनिल विज सहित इन नेताओं का दफ्तर? पढ़िए इस खबर में
Nayab Saini के मंत्रियों को अलॉट हुआ दफ्तर। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद बुधवार को सभी नए मंत्रियों को दफ्तर भी अलॉट कर दिया गया। हरियाणा सचिवालय (Haryana Secretariat) ने सभी नए मंत्रियों को ऑफिस अलॉट किए हैं।

loksabha election banner

ष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) का दफ्तर कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता (Kamal Gupta) को अलॉट हुआ है। जबकि प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद पार्टी में दूसरा स्थान रखने वाले पूर्व गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) का दफ्तर फरीदाबाद (Faridabad News) के बडखल से विधायक औरन अब मंत्री बनी सीमा त्रिखा को दिया गया है।

कमल गुप्ता का पुराना दफ्तर असीम गोयल को अलॉट हुआ है। वहीं पर कमलेश ढांडा का दफ्तर अभय सिंह यादव को मिला। जबकि ओपी यादव का दफ्तर बिसंबर वाल्मिकी को अलॉट किया गया।

अनूप धानक (Anup Dhanak) का ऑफिस महिपाल ढांडा के हिस्से में आई है। वहीं देवेन्द्र बबली (Devendra Babli) का दफ्तर संजय सिंह को दिया गया है। संदीप सिंह (Sandeep Singh) का दफ्तर सुभाष सुधा को दिया गया। जबकि 12 मार्च को शपथ लेने वाले पांच मंत्रियों को उन्हें उनका पुराना दफ्तर ही मिला है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.